अलीनगर में भीषण सड़क हादसा; टहलते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, यहां जानें पूरा मामला

यूपी के चंदौली में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटा है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 May 2025, 2:30 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि यह घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में अलीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर टहल रहे युवक को टक्कर मार दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कटरिया निवासी रवि कुमार (उम्र 27 साल) के रूप में हुई है।

मौके पर हुई युवक की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय रवि कुमार सड़क किनारे पैदल टहल रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही रवि कुमार की मृत्यु हो गई। वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी
युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सड़क हादसे का अन्य मामला 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के रंनटोला गांव के पास रॉबर्ट्सगंज-बीजपुर मार्ग पर एक सरिया लदा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा, जिसके बाद ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का चालक केबिन से बाहर नहीं निकल सका और संदिग्ध परिस्थितियों में केबिन में ही जलकर उसकी मौत हो गई।

यह दुर्घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जब ट्रक तेज रफ्तार में रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहा था। रंनटोला गांव के समीप अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रेलर खाई में पलट गया। ट्रक के पलटते ही केबिन में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। हादसे के वक्त सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने जब ट्रक से धुआं उठते देखा तो हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत राहत-बचाव की कोशिशें शुरू कीं, लेकिन राहत कार्य में देरी के चलते चालक को नहीं बचाया जा सका। आग इतनी तेजी से फैली कि केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने का कोई मौका नहीं मिला।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 29 May 2025, 2:30 PM IST