Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ में मिली महिला की सिर कटी लाश, सिर ढूंढ़ने के लिए पानी में कूदी पुलिस

गुरुवार को परतापुर थाना क्षेत्र के गांव बहादपुर के पास स्थित रजवाहे में एक सिर कटी महिला की लाश पानी में बहती हुई दिखाई दी। यह शव वहां काम कर रहे किसानों ने देखा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मेरठ में मिली महिला की सिर कटी लाश, सिर ढूंढ़ने के लिए पानी में कूदी पुलिस

मेरठ: मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। यह लाश रजवाहे के पानी में बहती हुई मिली। जिसके बाद पुलिस और आसपास के ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। महिला की लाश को बरामद करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अब मामले की जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को परतापुर थाना क्षेत्र के गांव बहादपुर के पास स्थित रजवाहे में एक सिर कटी महिला की लाश पानी में बहती हुई दिखाई दी। यह शव वहां काम कर रहे किसानों ने देखा। जिन्होंने तुरंत परतापुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रजवाहे से बाहर निकाला, लेकिन जब पुलिस ने शव का निरीक्षण किया तो महिला का सिर कहीं आसपास नहीं मिला। शव के साथ सिर्फ कटी हुई लाश ही थी।

कपड़ों में कोई पहचान पत्र नहीं मिला

पुलिस ने महिला के कपड़ों की छानबीन की है, लेकिन वहां से भी कुछ खास सुराग नहीं मिला। पुलिस को शव के कपड़ों में कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिला, जिससे महिला की पहचान की जा सके।

कितनी होगी महिला की उम्र

पुलिस का कहना है कि महिला की उम्र लगभग 24 से 26 साल के बीच थी, लेकिन शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। इस कारण अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

रजवाहे के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया

परतापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि महिला का सिर कहां है और वह किस कारण से हत्या का शिकार हुई। पुलिस ने रजवाहे के आसपास भी सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिससे महिला के सिर का पता चल सके।

इन सवालों का ढूंढ रही जवाब

इसके साथ ही पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। जिसमें हत्या का कारण, महिला का संभावित संदिग्ध पहचान, उसे क्यों और कैसे मारा गया। इन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version