Site icon Hindi Dynamite News

मछली पकड़कर लौट रहे थे घर…रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

जालौन में बाइक से लौट रहे दो युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
मछली पकड़कर लौट रहे थे घर…रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के अंतर्गत सिरसा कलार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यमुना नदी से मछली पकड़कर बाइक से लौट रहे दो लोगों की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायल को तत्काल उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

मछली पकड़कर लौट रहे थे दोनों

दरअसल, जानकारी के अनुसार, यह हादसा रायपुर जीतमऊ के पास उस समय हुआ, जब दोनों युवक यमुना नदी से मछली पकड़कर बाइक पर सवार होकर जालौन की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे जखा बंबी के पास पहुंचे, तभी कालपी की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

इस भीषण टक्कर में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक की हुई पहचान

वहीं पुलिस ने मृतक की पहचान लंघाटे (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मंटोले, निवासी मोहल्ला फर्दनवीस, जालौन के रूप में की है। जबकि, घायल व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र (48 वर्ष) पुत्र जगदीश बाथम बताया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर की तेज रफ्तार और संभवतः बाइक चालक की लापरवाही इस हादसे का कारण हो सकती है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

Exit mobile version