Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi Train Tragedy: बंद फाटक के बावजूद रेलवे क्रॉसिंग पार करना पड़ा भारी, मामा-भांजे की ट्रेन से कटकर गई जान

यूपी के हरदोई जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से मामा और भांजे की मौत हो गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Hardoi Train Tragedy: बंद फाटक के बावजूद रेलवे क्रॉसिंग पार करना पड़ा भारी, मामा-भांजे की ट्रेन से कटकर गई जान

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शहर क्षेत्र स्थित मंगलीपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर आज शुक्रवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से मामा और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक रेलवे फाटक पार कर रहे थे और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान सैयापुरवा निवासी खुशीराम और पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जमनहरा गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक हरदोई के खदरा माल गोदाम में पल्लेदारी का काम करते थे। घटना के समय रोहित अपने मामा खुशीराम के साथ खदरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी के लिए खाना लेकर गया था। खाना देकर दोनों लौट रहे थे, तभी मंगलीपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही दोनों युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, एक तेज़ रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरी और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हरदोई में ट्रेन हादसा

घटना की सूचना मिलते ही GRP (Government Railway Police) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि घटना के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

मामा-भांजे की मौत से इलाके में पसरा मातम

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों में भी रेलवे प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि मंगलीपुरवा क्रॉसिंग पर कोई स्थायी गेटमैन नहीं रहता और सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं। आए दिन यहां लोग जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

फिलहाल पुलिस और रेलवे प्रशासन की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version