Hardoi News: डीएम अनुनय झा की पहली जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

जनता से सीधे संवाद में उतरे डीएम अनुनय झा, पेंशन और भूमि विवादों के समाधान के दिए निर्देश। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 26 May 2025, 6:41 PM IST

हरदोई: जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी अनुनय झा ने सोमवार को अपनी पहली जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जिनकी समस्याओं पर डीएम ने न सिर्फ संवेदनशीलता दिखाई, बल्कि मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर समाधान की प्रक्रिया शुरू करवाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनसुनवाई में वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन से संबंधित कई मामले सामने आए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों की तुरंत जांच कर उनके पेंशन आवेदन स्वीकृत किए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलने में देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसे मामलों में अनावश्यक विलंब न हो।

डीएम अनुनय झा की पहली जनसुनवाई

जनसुनवाई के दौरान डीएम अनुनय झा ने भूमि संबंधी विवादों पर भी विशेष ध्यान दिया। पैमाइश, अंश निर्धारण और उत्तराधिकार से जुड़े मामलों को लेकर आए फरियादियों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांच करने और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराधिकार से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए और पात्र व्यक्ति को न्याय अवश्य मिले।

डीएम अनुनय झा की पहली जनसुनवाई

इस जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और तय समयसीमा के भीतर उसका निस्तारण किया जाए।

डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी का व्यवहार बेहद सरल, संवेदनशील और व्यावहारिक नजर आया। उन्होंने न केवल समस्याओं को सुना, बल्कि कुछ मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल स्थिति की जानकारी भी ली और समाधान की दिशा में कदम उठाए।

डीएम अनुनय झा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर पात्र नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का एक प्रभावी माध्यम है, जिसे पूरी गंभीरता से लिया जाएगा।

 

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 26 May 2025, 6:41 PM IST