Site icon Hindi Dynamite News

Hapur News: खेत की जुताई करते समय किसान हुआ हादसे का शिकार, घर में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में खेत की जुताई कर रहा किसान हादसे का शिकार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Hapur News: खेत की जुताई करते समय किसान हुआ हादसे का शिकार, घर में पसरा मातम

हापुड़: जनपद के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव अचपलगढ़ी में बुधवार की दोपहर को खेत की जुताई कर रहा किसान रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसान की मौत की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस के समझाने पर परिजन मान गए। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जुताई करने के दौरान आया चपेट में किसान

मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी 45 वर्षीय रिंकू सैनी खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे। परिवार में पत्नी शीतल, पुत्र रोहित, कबीर और पुत्री वंशिका के साथ रहते थे। मृतक रिंकू के पुत्र रोहित ने बताया कि बुधवार की सुबह बीच लेने के लिए बाजार चला गया था। इस दौरान पिता ट्रैक्टर लेकर गांव अचपलगढ़ी में स्थित खेत पर जुताई करने के लिए चले गए थे। जुताई करने के दौरान पिता ट्रैक्टर में ब्रेक लगाने पर संतुलन खो दिया। जिससे वो जमीन पर गिर गए। इस बीच रूटा वेटर की चपेट में आ गए।

दूसरे खेतों पर काम कर रहे किसानों ने दी जानकारी

मृतक के पुत्र रोहित ने बताया कि पास में ही स्थित दूसरे खेतों पर काम कर रहे किसानों ने फोन के माध्यम से पिता के घायल होने की सूचना दी। मौके पर जाकर अन्य किसानों के माध्यम से पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया था। पिता की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

क्या कहती है पुलिस

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उनको समझाकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रोटावेटर बना मौत का कारण

रोटावेटर एक कृषि उपकरण है जो मिट्टी को जुताई और मंथन करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह मिट्टी को तोड़ता है और हवादार बनाता है, जिससे बीजों के लिए अच्छी जगह बनती है। लेकिन ये उपकरण की किसान की अकाल मौत का कारण बन गया।

Exit mobile version