Site icon Hindi Dynamite News

Hapur Fraud: LIC में नौकरी, महिला को बंटी बबली ने दिया झांसा, लाखों की ठगी

हापुड़ में एलआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Hapur Fraud: LIC में नौकरी, महिला को बंटी बबली ने दिया झांसा, लाखों की ठगी

हापुड़: यूपी में नौकरी का झांसा देकर ठगी के मामले समय समय पर सामने आते रहते है, लेकिन हापुड़ का यह मामला आपको चौंका देगा। कथित बंटी बबली ने एक महिला की एलआईसी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 4.80 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जिसके बाद कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने बंटी बबली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्य़ूज संवाददाता के अनुसार मोहल्ला राजीव विहार निवासी सोनिया कौर के पति पवनजीत सिंह एक दवा कंपनी में बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव का कार्य करते थे। जिस कारण जिला गाजियाबाद के शास्त्री नगर निवासी डॉक्टर पवन गौतम के साथ अच्छी जान पहचान हो गई थी। 22 जुलाई 2020 को डॉक्टर गौतम अपनी पत्नी शशि सिंह के साथ घर आए और राजनीतिक दलों में अच्छी जान पहचान बताकर एलआईसी में सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। जिसके बदले उन्होंने पाचं लाख रुपये की मांग की थी।

तीन लाख नगद और दो लाख रुपये बैंक में दिए

पीड़िता सोनिया कौर ने बताया कि नौकरी लगवाने के लिए पति पत्नी ने पांच लाख रुपये की मांग की थी। जिसके बाद तीन लाख रुपये नगद और दो लाख रुपये बैंक में दिए थे। इसके दो साल बाद भी नौकरी नहीं लगी तो 15 दिसंबर 2022 रुपये वापस करने का तगादा किया था। जिसके बाद उसी दिन 20 हजार रुपये बैंक में डाल दिए थे और 4.80 लाख रुपये जल्द देने का वादा किया था।

फोन पर महिला को दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता सोनिया कौर ने बताया कि 19 नवंबर 2024 की रात को फोन करके रुपये मांगे तो गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे थे। करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लगातार फोन करके तगादा किया तो उन्हाेंने फोन उठाना बंद कर दिया था।

जल्द होंगे दोनों आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version