Hamirpur: दीपावली की रौनक के बीच सोमवार की रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क किनारे खड़ी करीब आधा दर्जन बाइकें अचानक आग की लपटों में घिर गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब किसी ने पटाखा फोड़ा, जिसकी चिंगारी नजदीक की एक दुकान में जा गिरी और देखते ही देखते आग फैल गई। कुछ ही मिनटों में बाइकें धू-धू कर जलने लगीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
चिंगारी से भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपावली की रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक जलती चिंगारी दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक पर गिरी। कुछ ही सेकंड में आग ने दूसरी बाइकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोग भाग-दौड़ में लग गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर तक सड़क से गुजर रहे वाहन चालक भी रुक गए। गाड़ियों के पेट्रोल टैंक फटने का डर बना रहा।
Suicide in Hamirpur: हमीरपुर में तीन बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला
दुकानदार को नहीं थी खबर
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस दुकान के सामने बाइकें खड़ी थीं, उसका मालिक दीपावली के कारण दुकान बंद कर घर जा चुका था। अचानक आग लगने की खबर पाकर वह मौके पर पहुंचा तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आसपास की दुकानों के शटरों तक लपटें पहुंच गई थीं, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित सूचना से आग को फैलने से रोक लिया गया।
फायर ब्रिगेड ने समय रहते संभाला मोर्चा
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टीम ने पानी की बौछारों से आग को पूरी तरह बुझाया। अधिकारी ने बताया कि यदि कुछ देर और देरी होती तो आग पास की दुकानों और वाहनों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सभी बाइकें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
हमीरपुर में DM का बड़ा एक्शन: तालाब की जमीन बेचने पर भूमाफिया शिकंजे में, तीन पर मुकदमा दर्ज
प्रशासन ने की अपील
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बना रहा। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को हटाया और यातायात को नियंत्रित किया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतें और भीड़भाड़ वाले या वाहनों के पास पटाखे न जलाएं। दीपावली खुशियों का पर्व है, लेकिन लापरवाही इसे हादसे में बदल सकती है।
त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में कई जगह बिना किसी नियंत्रण के पटाखे जलाए जा रहे थे। प्रशासन ने हालांकि पहले से दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन लोगों ने उनका पालन नहीं किया। अब नगर परिषद ने तय किया है कि अगले वर्ष दीपावली से पहले ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा गश्त बढ़ाई जाएगी।