गौ–सदन मदनपुरा में घोर दुर्व्यवस्था: मृत और बीमार गायों के कंकाल से मचा हंगामा

महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के मदनपुरा स्थित गौ सदन की बदहाली ने प्रशासन और स्थानीय कार्यकर्ताओं को सकते में डाल दिया है। सड़ी-गली मृत गाय, मरणासन्न गायें और गंदगी से भरा परिसर देखकर गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता भड़क उठे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 September 2025, 3:18 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले में निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा स्थित गौ सदन में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे दुर्व्यवस्था का भयंकर मंजर देखने को मिला। गौ रक्षक दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब गेट खोला और अंदर गए, तो वहां का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गौ सदन में दो दिन से एक गाय मृत पड़ी थी, जिसका शव सड़ चुका था और उस पर कौवे बैठे हुए थे। वहीं पास में दो अन्य गायें मरणासन्न अवस्था में पड़ी थीं, जिन्हें कोई इलाज नहीं दे रहा था। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गौ सेवा के नाम पर नियुक्त कर्मचारियों ने चारे और अन्य सामग्रियों का निजी उपयोग कर लिया और गायों को भूखा-प्यासा छोड़ दिया।

गोरखपुर एसडीएम सदर ने सड़क चौड़ीकरण और रजिस्ट्री कार्यों की प्रगति की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

परिसर में घुटने तक भरा पानी

गोशाला के बाड़े में सड़ा हुआ चारा और फैला हुआ गोबर दुर्दशा की कहानी बयान कर रहा था। परिसर में घुटने तक पानी भरा था, जिसमें बीमार गाय खड़ी थी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि परिसर में गायों का कंकाल भी पड़ा था, जो लंबे समय से देखरेख न होने का सबूत है।

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता, तहसीलदार अमित सिंह और बीडीओ मिठौरा राहुल सागर। बजरंग दल के कार्यकर्ता शत्रुध्न कसौधन, आलोक तिवारी, गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। गायों के इस दुर्दशा से जनपद में हंगामा बरपा हुआ है।

अलीगढ़ की एमआई कंपनी में मजदूर की करंट से मौत, एक करोड़ मुआवजे के लिए परिजनों ने किया हंगामा

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि हमने एसडीएम निचलौल को बोला है। जांच और पोस्टमार्टम कराई जा रही जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।

जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

गौ रक्षक दल ने दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई और बीमार गायों के तत्काल इलाज की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी और बीमार गायों का तुरंत उपचार किया जाएगा।

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 September 2025, 3:18 PM IST