Site icon Hindi Dynamite News

ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: फिर पूछताछ शुरू, पुलिस ने पिता-भाई और बेटे का बनाया वीडियो

निक्की की हत्या के मामले में अभी भी कई सवाल अनुत्तरित हैं और पुलिस जांच को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दे रही है। मोबाइल की बरामदी, परिवारिक विवाद और अस्पताल में मौजूद अन्य गवाहों से बयान लेने के बाद ही इस मामले की सही तस्वीर सामने आ सकती है। पुलिस ने यह भी कहा है कि वे जल्द ही कंचन से पूछताछ करेंगे।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: फिर पूछताछ शुरू, पुलिस ने पिता-भाई और बेटे का बनाया वीडियो

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की हत्याकांड की जांच के लिए रविवार को पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची। इस टीम में कुल 10 पुलिसकर्मी शामिल थे, जो निक्की के परिवार से पूछताछ करने के लिए आए थे। पुलिस ने जांच प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले निक्की के पिता भिखारी सिंह से बयान लिए गए। इसके बाद निक्की के भाई और बेटे से भी पूछताछ की गई। सभी बयान दर्ज करने के साथ-साथ उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। करीब एक घंटे तक चली इस छानबीन के बाद पुलिस की टीम वापस लौट गई।
इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
निक्की की मौत के बाद उसकी बहन ने उसके पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस इन परिवारिक सदस्यों से पूछताछ करके इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।
Video: जिस कंचन ने अपनी बहन निक्की की हत्या की FIR दर्ज कराई, वो क्यों सवालों के घेरे में आई, कोई साजिश है या आपराधिक फ़साना?
सवालों और बयान का सिलसिला जारी
पुलिस ने सबसे पहले निक्की के पिता भिखारी सिंह से यह सवाल किया कि निक्की को आग लगाकर घायल करने के बाद वह कब अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने यह भी पूछा कि अस्पताल में कौन-कौन लोग निक्की को लेकर गए थे और वहां क्या बयान दिए गए थे। भिखारी सिंह ने पुलिस को बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे, तब निक्की बोलने की हालत में नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में सिर्फ उनके परिवार के लोग ही पहुंचे थे। निक्की को अस्पताल तक लाने का काम भी उन्होंने और उनके परिवार के अन्य सदस्य ही किया था।
ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: ‘ये क्या कर लिया’ की गूंज से उलझा केस, बयान और वीडियो से खुल सकते हैं कई राज
सबके अलग-अलग बयान हुए
इसके बाद पुलिस ने निक्की के भाई और बेटे से भी अलग-अलग बयान लिए। इन बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी या विवाद से बचा जा सके।
निक्की का मोबाइल अभी तक नहीं मिला
इस मामले में एक और अहम पहलू सामने आया है, जो पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। निक्की का मोबाइल अब तक नहीं मिला है। कंचन, जो इस मामले में एक और अहम कड़ी हो सकती हैं, जब घर से निकली थीं तो उनके पास एक बैग था। पुलिस यह जांच कर रही है कि बैग में मोबाइल था या नहीं। कंचन से पूछताछ के बाद ही इस बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
Exit mobile version