प्रयागराज के एम. ए. अंसारी को राज्यपाल ने दिया मदन मोहन मालवीय सम्मान, जानें पूरी खबर

प्रयागराज के जिला अधिवक्ता उपभोक्ता बार के अध्यक्ष, एम. ए. अंसारी को आज एक गरिमापूर्ण समारोह में राज्यपाल महोदय द्वारा पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ प्रतिष्ठित मदन मोहन मालवीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

Updated : 28 July 2025, 1:51 PM IST

Prayagraj News : प्रयागराज के जिला अधिवक्ता उपभोक्ता बार के अध्यक्ष, एम. ए. अंसारी को आज एक गरिमापूर्ण समारोह में राज्यपाल महोदय द्वारा पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ प्रतिष्ठित मदन मोहन मालवीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान एम ए अंसारी को विधि के क्षेत्र में उनके शानदार योगदान के लिए दिया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मौजूद रहे। उन्होंने एम ए अंसारी के शानदार योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की है।

जागरूकता फैलाने का काम...

जानकारी के मुताबिक,  कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरिफ खान ने अंसारी की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यों से न केवल न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने में काफी अहम भूमिका निभाई है बल्कि उपभोक्ताओं के अधिकारों को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम कर दिया है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाने में मदद मिली है।

Dehradun: लोकल से ग्लोबल तक! उत्तराखंड की आभूषण कला को मिली नई उड़ान; जानिए कैसे?

सम्मान मिलना मुमकिन...

सम्मान हासिल करने के बाद से ही एम. ए. अंसारी ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया था और उनको अपना उत्साह जाहिर किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत गौरव का विषय है क्योंकि ऐसे कार्य करने में उनको काफी आनंद आता है। उन्होंने इसे प्रयागराज के समस्त अधिवक्ता समुदाय और उपभोक्ता अधिकारों को लेकर ही कार्यरत सभी सदस्यों को पूरी तरह से ही समर्पित कर दिया था। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि समाज और न्याय को लेकर अपने प्रयास को हर तरह से जारी रखा जाना है। उन्होंने अपने साथियों कि भी हौसला अफजाई की है। उनका मानना बिनना सहयोग के ये सम्मान मिलना मुमकिन नहीं था।

इस मौके पर बात की जाए तो कई गणमान्य लोग भी मौके पर मौजूद रहे। विधि विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे थे। उन्होंने एम ए अंसारी को इस उपलब्धि के लिए खूब सारी बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ा दिया जा चुका है।

यूपी में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, राज्य सरकार ने जारी की अधिकारियों की नई तबादला सूची

 

 

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 28 July 2025, 1:51 PM IST