गोरखपुर पुलिस लाइन में ग्रैंड परेड का निरीक्षण, अनुशासन और फिटनेस पर खास जोर

गोरखपुर रिज़र्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित ग्रैंड परेड में पुलिस अधीक्षक अपराध ने अनुशासन, फिटनेस और कार्यकुशलता की व्यापक समीक्षा की। महिला प्रशिक्षुओं से लेकर यूपी-112 और घुड़सवार पुलिस तक सभी इकाइयों की तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 December 2025, 11:49 AM IST

Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में आज रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा शुक्रवार की भव्य परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान अनुशासन, फिटनेस और कार्यकुशलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी इकाइयों की तैयारियों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुबह परेड ग्राउंड में उपस्थित पुलिसकर्मियों और आरटीसी ट्रेनिंग की महिला आरक्षी प्रशिक्षुओं ने निर्धारित समय से पहले एकत्र होकर फिटनेस ड्रिल की शुरुआत की। पुलिस अधीक्षक अपराध ने स्वयं मैदान में उपस्थित रहकर जवानों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ और मानसिक रूप से तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।

पुलिसकर्मियों को कराई गई एक्सरसाइज

इसी क्रम में पुलिसकर्मियों को नियमित दौड़, वॉर्म-अप और स्ट्रेंथ एक्सरसाइज करवाई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि फिट पुलिस ही मजबूत कानून-व्यवस्था की रीढ़ होती है, इसलिए प्रत्येक कर्मचारी को अपनी फिटनेस पर निरंतर ध्यान देना आवश्यक है।

DGCA का बड़ा एक्शन: इंडिगो एयरलाइंस ऑपरेशन में लापरवाही, फ्लाइट इंस्पेक्टर्स पर गिरी गाज

टोलीवार ड्रिल का आयोजन

अभ्यास के अगले चरण में टोलीवार ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें जवानों को अनुशासन, एकरूपता, तालमेल और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न फॉर्मेशन का अभ्यास कराया गया। ड्रिल के दौरान अधिकारियों ने परेड की गति, कमांड की स्पष्टता, कदमताल और एकरूपता की बारीकी से जांच की। जहां सुधार की आवश्यकता दिखी, वहां तत्काल निर्देश देकर मानक के अनुरूप ढालने का प्रयास किया गया।

परेड निरीक्षण के दौरान विभिन्न इकाइयों में यूपी-112, परिवहन शाखा, घुड़सवार पुलिस, रिजर्व पुलिस बल सहित अन्य टीमों की उपस्थिति और तैयारी का भी मूल्यांकन किया गया। यूपी-112 के रिस्पांस सिस्टम, वाहनों की फिटनेस, घुड़सवार पुलिस की कमांड और कंट्रोल, परिवहन शाखा के उपकरणों की स्थिति आदि की विस्तृत जांच की गई। जिम्मेदार अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाए रखने और समयबद्ध प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए।

यूपी में एक दूल्हा ऐसा भी! ठुकराया 51 लाख रुपये का दहेज, सिर्फ एक रुपये में की शादी

प्रशिक्षण के हर चरण को गंभीरता से लेने की प्रेरणा

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध ने स्पष्ट कहा कि निरंतर अभ्यास ही पुलिस की कार्यक्षमता को मजबूत करता है। इसलिए साप्ताहिक परेड को औपचारिकता न मानते हुए इसे कौशल निर्माण का प्रभावी माध्यम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने RTC की महिला प्रशिक्षुओं की ऊर्जा और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें प्रशिक्षण के हर चरण को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। समापन के दौरान सभी इकाइयों को कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने, जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाने और उच्च मानकों के साथ ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 December 2025, 11:49 AM IST