Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ के निकट राप्ती नदी में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें तीन युवक नदी के गहरे पानी में डूब गए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और परिवारों में मातम छा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल हरकत में आई एसडीआरएफ की टीम ने रात-दिन कड़ी मशक्कत की, लेकिन अंधेरा और नदी का तेज बहाव बचाव कार्य में बाधा बना।
गुरुवार को लंबे और थकाऊ प्रयासों के बाद
एसडीआरएफ की टीम ने दो युवकों के शव बरामद करने में सफलता हासिल की। मृतकों की पहचान शैलेन्द्र (19 वर्ष), पुत्र श्रीकांत, निवासी बभनौली, थाना घनघटा, जनपद संतकबीरनगर और शिवा पाण्डेय (20 वर्ष), पुत्र शिवशंकर पाण्डेय, निवासी भिलौरा, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। शवों के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और गांव में गमगीन सन्नाटा पसर गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शैलेन्द्र और शिवा के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ये युवक नदी में नहाने गए थे, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। एक तीसरे युवक की तलाश अब भी जारी है, और एसडीआरएफ की टीमें पूरी तन्मयता के साथ खोजबीन में जुटी हैं। नदी के किनारे जमा हर शख्स उम्मीद और दुख के बीच झूल रहा है, लेकिन समय बीतने के साथ आशाएं धूमिल होती जा रही हैं।
यह हादसा न केवल एक त्रासदी है, बल्कि उन खतरों की भी याद दिलाता है, जो नदियों के तेज बहाव और गहराई में छिपे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नदी किनारे सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और तीसरे युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, और हर कोई प्रार्थना कर रहा है कि तीसरा युवक जल्द मिल जाए, भले ही यह उम्मीद अब कमजोर पड़ रही हो।
उक्त घटना को लेकर गिड़ा थानाध्यक्ष ने बताया आज बुधवार को दो शव बरामद हुआ है बाकी एक कि तलाश जारी है ।

