गोरखपुर में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। सूचना मिलते हुए ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना अधिक ठंड के कारण होना बताया जा रहा है।

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र स्थित नावरिया गांव के बाहर खेत में बुधवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर गीडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक की पहचान सौरभ उर्फ भोलू पुत्र विवेकानंद चौरसिया, निवासी कंदराई थाना खजनी, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सौरभ मंगलवार की देर शाम घर से निकला था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह नावरिया गांव के बाहर खेत में उसका शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
गोरखपुर पुलिस को मिली कामयाबी, केबल चोरी करने वाला गैंग दबोचा, चार गिरफ्तार
स्थानीय लोगों के अनुसार शव खेत में खुले में पड़ा हुआ था और शरीर पर किसी तरह के स्पष्ट चोट के निशान नहीं दिखे।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे का आदी था और आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में वह खेत में गिर गया होगा। कड़ाके की ठंड और पूरी रात खुले में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। घटना की सूचना मिलते ही गीडा थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
आखिर पकड़ा गया गोरखपुर का शातिर मुजरिम नितिन यादव, जानें किस बड़ी वारदात को दिया था अंजाम
युवक की असमय मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी और यदि किसी प्रकार की आपराधिक घटना सामने आती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।