निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर रविवार को प्रदेशभर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के सार्वजनिक वाचन, नाम जोड़ने (फॉर्म-6), संशोधन एवं विलोपन का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन…पढिए पूरी खबर

दो बूथों पर नहीं हुआ मतदाता सूची वाचन
गोरखपुर: निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर रविवार को प्रदेशभर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के सार्वजनिक वाचन, नाम जोड़ने (फॉर्म-6), संशोधन एवं विलोपन का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) दिवाकर सिंह ने गोलाबाजार विकास खंड के कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर व्यवस्था संतोषजनक मिली, वहीं एक ग्राम पंचायत में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की गंभीर लापरवाही सामने आई।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, बीडीओ दिवाकर सिंह सबसे पहले ग्राम पंचायत बरहजपार माफी पहुंचे, जहां संबंधित बूथ पर बीएलओ उपस्थित मिले और मतदाता सूची का वाचन तथा आवश्यक कार्य नियमानुसार किया जा रहा था। इसके बाद उन्होंने डाड़ी खास ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। यहां बूथ संख्या 151 और 152 पर मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। बूथ संख्या 151 पर निरीक्षण समय तक 12 फॉर्म-6 भरे जा चुके थे, जबकि बूथ संख्या 152 पर 3 फॉर्म-6 भरवाए गए थे। इससे स्पष्ट है कि मतदाता अभियान को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ रही है।
बीएलओ की अनुपस्थिति
हालांकि, निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भरसी बुजुर्ग में गंभीर अनियमितता पाई गई। यहां बूथ संख्या 157 और 158 पर सुबह 11:29 बजे तक संबंधित बीएलओ अनुपस्थित मिले। बीएलओ की अनुपस्थिति के कारण मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन, नाम जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं हो सका, जिससे मतदाताओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर बूथों पर पहुंचने के बावजूद बीएलओ उपस्थित नहीं मिले। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद यदि कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं तो यह गंभीर विषय है। अनुपस्थित बीएलओ के कारण मतदाता सूची से जुड़े आवश्यक कार्य बाधित हुए हैं, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर: अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, चार पहिया वाहन बरामद
बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगे ऐसी लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी बीएलओ समय से अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।