Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: गंगा दशहरा और ईद-उल-जुहा पर पुलिस ने कसी कमर, SSP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गोरखपुर में गंगा दशहरा व ईद-उल-जुहा के लिए पुलिस ने कमर कस ली हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर: गंगा दशहरा और ईद-उल-जुहा पर पुलिस ने कसी कमर, SSP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गोरखपुर: आगामी त्योहारों गंगा दशहरा और ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मद्देनजर गोरखपुर पुलिस ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गोरखपुर राज करन नैय्यर ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक (नगर), नगर क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, हल्का प्रभारी और चौकी प्रभारी शामिल रहे।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार SSP ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के दौरान घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से स्नान और पूजा-अर्चना कर सकें। साथ ही, ईद-उल-जुहा के मौके पर नमाज स्थलों और बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।

SSP ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने और समुदाय के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोका जाए। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर दी जाए।

गोरखपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोनों त्योहारों के दौरान जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और ड्रोन व CCTV के माध्यम से निगरानी की जाएगी। पुलिस का लक्ष्य है कि सभी नागरिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में त्योहारों का आनंद उठा सकें।

Exit mobile version