Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News : चकमार्ग की शिकायत लेकर गया ‘वांछित’, समाधान दिवस से सीधे पहुंचा जेल, साथी फरार

गोरखपुर की गोला तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस एक चौंकाने वाली घटना का गवाह बना। ग्राम परसिया रावत निवासी राजू पासवान चकमार्ग निर्माण में धांधली की शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा था। लेकिन जांच में पता चला कि वह खुद उसी निर्माण कार्य को लेकर दर्ज मारपीट के एक गंभीर मामले में वांछित है। जैसे ही यह बात सामने आई, पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। राजू का साथी धर्मेंद्र उर्फ झिनकू भागने में सफल रहा। यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानिए क्या है पूरा मामला
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gorakhpur News : चकमार्ग की शिकायत लेकर गया ‘वांछित’, समाधान दिवस से सीधे पहुंचा जेल, साथी फरार

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस उस वक्त रोमांचक हो गया, जब चकमार्ग निर्माण में अनियमितता की शिकायत लेकर पहुंचे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, जिसकी शिकायत लेकर वह पहुंचा था, उसी में वह खुद मारपीट के मामले में वांछित निकला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम परसिया रावत निवासी राजू पासवान पुत्र शिवचन शनिवार को गोला तहसील पर समाधान दिवस में पहुंचा और निर्माणाधीन सीसी रोड चकमार्ग में धांधली का मामला एडीएमई सहदेव मिश्र के सामने रख दिया। एडीएमई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ गोला दरवेश कुमार को निर्माण तत्काल रुकवाने के निर्देश दिए। सीओ ने सूचना थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी को दी, जिन्होंने यह बात ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता तक पहुंचाई।

जानें पूरा मामला

दरअसल, ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और खुलासा किया कि बीते रविवार को राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में चकमार्ग की नापी कराई गई थी और सीसी रोड निर्माण को हरी झंडी दी गई थी। इसके बाद राजू पासवान समेत एक दर्जन लोगों ने राजस्व टीम और पुलिस के जाते ही निर्माण रोकने के लिए घर में घुसकर मारपीट की थी। इस मामले में राजू समेत एक दर्जन लोगों पर बीएनएस की धारा 110, 191, 109, 333, 131, 351(3), 352, 115(2) में मुकदमा दर्ज है और सभी वांछित चल रहे हैं।

क्या बोले गोला थाना प्रभारी?

यह सुनते ही तहसील सभागार में मौजूद राजू और उसका साथी धर्मेंद्र उर्फ झिनकू भागने लगे, लेकिन सीओ के इशारे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राजू को धर दबोचा, जबकि धर्मेंद्र मौके से भागने में सफल रहा। वहीं इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए गोला थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि राजू पासवान का 151 में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

थाने में दी गई थी तहरीर

बीते रविवार परसिया रावत निवासी मनभावती देवी पत्नी वीरेंद्र ने गोला थाने में तहरीर दी थी कि चकमार्ग के सिमांकन और मिट्टी डालने के दौरान राजू, सन्नी, सोनू, धर्मेंद्र, खदेरू समेत दर्जनभर लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। इसी मामले में सभी वांछित चल रहे थे और समाधान दिवस पर शिकायत लेकर आया राजू खुद ही जेल पहुंच गया।

Exit mobile version