Gorakhpur News: गैस प्लांट गेट के पास संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला, इलाके में हड़कंप

गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर–2 बोकटा स्थित गैस प्लांट गेट के सामने शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 8:06 PM IST

Gorakhpur: गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर–2 बोकटा स्थित गैस प्लांट गेट के सामने शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

यह है पूरा मामला 

प्रत्यक्षदर्शियों और राहगीरों के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब लोग रोजमर्रा के काम से निकल रहे थे, तभी गैस प्लांट गेट के पास सड़क किनारे एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा दिखाई दिया। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंद दिया होगा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हादसे की आशंका और गहरी हो गई है।

Winter Cloth Market in Noida: कम बजट में स्टाइलिश विंटर शॉपिंग का बेस्ट ठिकाना

घटना की सूचना मिलते ही गीडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस प्लांट के आसपास भारी वाहनों की आवाजाही दिन-रात बनी रहती है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाए जाने के कारण पहले भी यहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में युवक की मौत भी सड़क हादसे का परिणाम हो सकती है, हालांकि पुलिस किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक के साथ हादसा कैसे हुआ और संबंधित वाहन कौन सा था। पुलिस का कहना है कि यदि यह हिट एंड रन का मामला पाया गया तो संबंधित वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Winter Cloth Market in Noida: कम बजट में स्टाइलिश विंटर शॉपिंग का बेस्ट ठिकाना

फिलहाल युवक की पहचान न हो पाने से मामला और रहस्यमय बना हुआ है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 January 2026, 8:06 PM IST