जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिससे इलाके में अपराधियों में खलबली मच गई है।

गोरखपुर में हत्थे चढ़े दो हत्यारोपी
Gorakhpur: खोराबार थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिससे इलाके में अपराधियों में खलबली मच गई है।
दिनांक 15 जनवरी 2026 को ग्राम छितौना में आपसी रंजिश को लेकर दो आरोपियों ने एक युवक पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर थाना खोराबार में मु0अ0सं0 22/2026 धारा 191(2), 109, 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उपनिरीक्षक जितेन्द्र निर्मल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार दबिश, मुखबिर तंत्र और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
16 साल के लड़के के साथ हुआ कुछ ऐसा, गोरखपुर पुलिस के छूटे पसीने, अब मां को सता रहा ये डर
राजू पुत्र अवतार एवं मनोज पुत्र झीनक, निवासी ग्राम छितौना, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उपनिरीक्षक जितेन्द्र निर्मल, उपनिरीक्षक शुभम शर्मा, हेड कांस्टेबल राजेश प्रेमी तथा कांस्टेबल दीशू राय शामिल रहे। टीम की इस कार्रवाई की पुलिस महकमे में सराहना की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गोरखपुर में मौत से खेल: पोल पर चढ़े युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस के सामने हाई-वोल्टेज ड्रामा
खोराबार पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जहां अपराधियों में डर का माहौल है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता पर संतोष और भरोसा जताया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी और तेज किया जाएगा।