Gorakhpur News: विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला दहेज उत्पीड़न, मारपीट-तोड़फोड़ का केस दर्ज

गीडा थाना क्षे त्र में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने समाज और कानून-व्यवस्था दोनों को झकझोर कर रख दिया है। भपसा निवासी शिव कुमारी यादव पुत्री जीतन यादव ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना, मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 January 2026, 8:12 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के गीडा थाना क्षे त्र में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने समाज और कानून-व्यवस्था दोनों को झकझोर कर रख दिया है। भपसा निवासी शिव कुमारी यादव पुत्री जीतन यादव ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना, मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार उसका विवाह 19 नवंबर 2016 को राम रतन यादव पुत्र चंद्रिका यादव निवासी श्रीरामपुर, थाना गगहा के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ समय तक दांपत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही पति का व्यवहार बदल गया। नौकरी का हवाला देकर वह शिव कुमारी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। दहेज को लेकर आए दिन ताने और मारपीट होने लगी, वहीं कुछ समय बाद पति ने भरण-पोषण भी बंद कर दिया।

मजबूर होकर पीड़िता ने पारिवारिक न्यायालय में भरण-पोषण का मुकदमा दर्ज कराया। अदालत में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई और शिव कुमारी दोबारा ससुराल लौट आई। इसी दौरान एक बच्चे का जन्म भी हुआ, जिससे उसे लगा कि अब हालात सुधर जाएंगे। लेकिन यह उम्मीद भी ज्यादा दिन नहीं टिकी। सुलह के बाद भी पति और ससुरालियों ने उत्पीड़न दोबारा शुरू कर दिया और भरण-पोषण फिर से बंद कर दिया गया।

आरोप है कि इस बार ससुराल के अन्य सदस्य भी खुलकर प्रताड़ना में शामिल हो गए। शिव कुमारी को जबरन पति के नौकरी वाले स्थान पर ले जाया गया, जहां भी उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया गया। पीड़िता ने जब अपने भाई को मदद के लिए बुलाया तो आरोपियों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की और मोबाइल फोन तोड़ दिए। इतना ही नहीं, दबाव बनाने और डराने के उद्देश्य से पीड़िता व उसके परिजनों के खिलाफ फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया।

लगातार अत्याचार से तंग आकर पीड़िता ने गीडा थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति राम रतन यादव सहित सोमारी, लख्खी देवी और सोमन यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मारपीट, जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 January 2026, 8:12 PM IST