Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: निषाद पार्टी कार्यकर्ता की हत्या का मुख्य आरोपी जुगल मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी जुगल पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात दबिश दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gorakhpur News: निषाद पार्टी कार्यकर्ता की हत्या का मुख्य आरोपी जुगल मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले में बीते 7 जून को निषाद पार्टी के कार्यकर्ता दिनेश निषाद की बेलीपार थाना क्षेत्र के भरवल में अज्ञात हमलावरों द्वारा सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य अपराध ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत फैला दी थी। हत्या के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की थीं। इन टीमों को निर्देश दिए गए थे कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद, आज देर रात पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी जुगल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लगातार जांच और छानबीन के बाद पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी जुगल के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। जिसके बाद, आज, 10 जून की देर रात करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच, पुलिस ने कुसमोल रोड, बेलीपार क्षेत्र में जुगल को पकड़ने के लिए दबिश दी।

जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस टीम जुगल के ठिकाने पर पहुंची, तो उसने पुलिस पर पिस्टल से गोलीबारी शुरू कर दी और मौके से भागने की कोशिश की। जुगल की इस हरकत का पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें जुगल के बाएं पैर में गोली लगी।

गोली लगने के बाद घायल जुगल को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया और उसे इलाज के लिए गोरखपुर के जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, जुगल की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीते दिन शनिवार को बेलीपार थाना क्षेत्र के ऊंचगांव हाईवे पर एक बाइक सवार युवक की कार सवार बदमाशों ने पीछा करके गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान दिनेश निषाद (पुत्र गौरी शंकर निषाद), निवासी भरवल, बेलीपार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे दिनेश अपनी पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार में सवार बदमाशों ने उसका पीछा शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने दिनेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली दिनेश को लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Exit mobile version