गोरखपुर: गोलाबाजार विकास खंड के गजेगढ़हा गांव स्थित सह-बायोगैस प्लांट का रविवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (पंचायतीराज विभाग, लखनऊ) के स्टेट कन्सलटेंट ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने गहन निरीक्षण किया। यह प्लांट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत स्थापित किया गया है, जो स्वच्छता के साथ-साथ ऊर्जा उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता अनुसार निरीक्षण के दौरान जिला कन्सलटेंट अभिजीत सिंह, बच्चा सिंह, ऋषिकेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार, ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी ओमकार, ब्लॉक कन्सलटेंट नवनीत श्रीवास्तव, गुलशन सिंह, रामकिशन, दिनेश शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री त्रिपाठी ने प्लांट के तकनीकी संचालन, रख-रखाव और उत्पादन क्षमता का अवलोकन करते हुए कहा कि प्लांट से उत्पन्न गैस और जैविक खाद का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान और गैस को स्थानीय जरूरतों के अनुसार ऊर्जा उत्पादन में लाने पर जोर दिया।
उन्होंने किसानों के हित में जैविक खाद की गुणवत्ता और मूल्य निर्धारण की दिशा में उचित योजना तैयार करने की बात कही। उनका मानना है कि यह खाद न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि करेगी, बल्कि इससे ग्राम पंचायत की आय में भी उल्लेखनीय इजाफा होगा।
निरीक्षण के दौरान प्लांट को मॉडल यूनिट के रूप में विकसित करने पर अधिकारियों ने सहमति जताई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों के साथ श्री त्रिपाठी ने विस्तृत चर्चा कर उन्हें समयबद्ध क्रियान्वयन व नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। यह निरीक्षण न केवल स्वच्छता बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

