गोरखपुर के विकास खंड गोला में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं किसान जागरूकता कार्यक्रम के तहत किसान गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य वक्ता बीडीओ दिवाकर सिंह ने किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती अपनाने, वैज्ञानिक तरीकों, आधुनिक उपकरणों, उन्नत बीज और संतुलित उर्वरक उपयोग से उत्पादन व आय बढ़ाने पर जोर दिया।

किसानों के लिए खुशखबरी
Gorakhpur: विकास खंड गोला परिसर में सोमवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि किसानों की आर्थिक समृद्धि और देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का एकमात्र मजबूत रास्ता प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बदलते समय में खेती सिर्फ परंपरागत पद्धतियों पर निर्भर न होकर वैज्ञानिक सलाह, आधुनिक कृषि यंत्रों, उन्नतशील बीज और संतुलित उर्वरक के उपयोग के साथ की जानी चाहिए।
दिवाकर सिंह ने स्पष्ट किया कि पौष्टिक और सुरक्षित अन्न उत्पादन के लिए प्राकृतिक खेती अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि इससे न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहती है, बल्कि लागत भी कम होती है और गुणवत्ता युक्त उपज मिलती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि सामान्य फसल के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी और सब्जी की खेती को भी अपनाकर अतिरिक्त आय के स्रोत तैयार करें।
गोष्ठी में पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने कृषि यंत्रों की उपयोगिता, फसल अवशेष प्रबंधन, उन्नतशील बीज चयन तथा फसल सुरक्षा उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि यंत्र न केवल समय और श्रम की बचत करते हैं, बल्कि उत्पादन क्षमता भी बढ़ाते हैं।
डॉ. दिनेश सिंह, प्रवक्ता पीजी कॉलेज बड़हलगंज, तथा पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जियाउल्लाह सिद्दीकी ने पशुपालन, टीकाकरण और वैज्ञानिक प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पशुपालन खेती की मजबूती का आधार है, और इससे किसानों की आय दोगुनी हो सकती है। बीज भंडार प्रभारी राज नरायण यादव और कृषि विशेषज्ञ विजेंद्र कुमार ने मृदा परीक्षण, संतुलित उर्वरक उपयोग, सिंचाई विधियों और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में आदित्य चंद, मनोज तिवारी, घनश्याम मौर्य, योगेश चंद पांडेय, उमाशंकर, निशा मौर्य समेत कई वक्ताओं ने भी सामयिक कृषि तकनीकों और योजनाओं पर किसानों को जागरूक किया। गोष्ठी की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख कुसमावती देवी ने की, जबकि संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि आलोक राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राज नरायण यादव द्वारा दिया गया।
Gorakhpur Road Accident: अनियंत्रित टेलर ने पिकप में मारी जोरदार टक्कर, दहशत में लोग
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रधान करोड़पति रविंद्र मौर्य, जीत नारायण तिवारी, अयोध्या तिवारी, गुलाब चंद दुबे, पूनम, नंदिनी शर्मा, रागिनी राय, जागृति शर्मा, प्रेम शंकर राय, चंद्र प्रकाश, श्रीराम, विजय प्रताप, बिंदुमती सहित बड़ी संख्या में किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह गोष्ठी किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुई, जिसमें प्राकृतिक खेती, आधुनिक तकनीक, पशुपालन और सरकारी योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।