Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: 25 हजार का इनामिया वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार, 27 गंभीर मुकदमे दर्ज

गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपये के इनामी और लंबे समय से वांछित गैंगस्टर संदीप सिंह को हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gorakhpur News: 25 हजार का इनामिया वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार, 27 गंभीर मुकदमे दर्ज

Gorakhpur: संगठित अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरपुर बुदहट थाना पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामिया और लंबे समय से वांछित चल रहे गैंगस्टर संदीप सिंह पुत्र रामनगीना सिंह निवासी कुशहरा थाना चिलुआताल को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह गिरफ्तारी थाना गीडा में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे से संबंधित है। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा।

पुलिस ने सूचना के आधार पर दी दबिश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट विवेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर दबिश दी और अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Video: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली भव्य एकता रैली, मुख्यमंत्री योगी ने किया नेतृत्व

गैंगस्टर का आपराधिक इतिहास

वहीं बता दें कि गिरफ्तार गैंगस्टर संदीप सिंह का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 27 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें 302, 307, 392, 394, 420, 467, 468, 471 जैसे गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के भी कई मामले प्रचलित हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यह अभियुक्त लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय रहा है और उसका नाम जिले के कुख्यात अपराधियों में शामिल है।

कैवल्यधाम की शताब्दी पर योग और न्याय का संगम, डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ को स्वामी कुवलयानंद योग पुरस्कार 2025 से किया गया सम्मानित

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार कश्यप, उपनिरीक्षक विजय कुमार गौड़, आरक्षी गोरखनाथ यादव, अजय कुमार यादव, सुधाकर यादव और केशव कुमार शामिल रहे जिन्होंने संयुक्त अभियान चलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि संगठित अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जनपद में अपराध के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए टीम लगातार सख्त कदम उठा रही है।

Exit mobile version