गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के थाना एम्स की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अनिल यादव उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार हुआ अभियुक्त अनिल यादव उर्फ पप्पू यादव, ग्राम तेलहनापार, सरदारनगर, थाना चौरी चौरा, गोरखपुर का निवासी है। उसपर थाना बेलीपार में मुकदमा संख्या 383/2024 दर्ज था। इस मामले में उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 352, 351(3) और 316(2) के तहत आरोप दर्ज थे।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
बताया जा रहा है कि अभियुक्त पर विभिन्न लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने और जाली नियुक्ति पत्र देने का गंभीर आरोप था। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस के अनुसार, अनिल यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पहले भी थाना चौरी चौरा में मुकदमा संख्या 283/2019 और थाना एम्स में मुकदमा संख्या 113/2025 दर्ज हैं, जिनमें भादवि की धाराओं 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
वहीं गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, सत्यम मिश्रा, शिवांशु सिंह, राजकुमार, हेड कांस्टेबल संजय सिंह और कांस्टेबल अजय कुमार शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि यह कार्रवाई जनता में विश्वास बढ़ाने और अपराधियों में भय पैदा करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पुलसि ने अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में 10 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। जिसके बाद, उसे गिरफ्तार कर आब आगे की कार्रवाई की जा रही है।