Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News : चोरी की स्कूटी समेत एक शातिर चोर गिरफ्तार, जानें कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

गोरखपुर के कैण्ट थाना क्षेत्र में स्कूटी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। पुलिस की तत्परता से आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gorakhpur News : चोरी की स्कूटी समेत एक शातिर चोर गिरफ्तार, जानें कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कैण्ट थाना पुलिस को एक अहम सफलता मिली है। पुलिस ने स्कूटी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति मोहद्दीपुर चौराहे के पास स्थित स्मार्ट बाजार के सामने अपनी स्कूटी एक्टिवा खड़ी कर सामान खरीदने गया था। जब वह वापस लौटा, तो उसकी स्कूटी वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी स्कूटी का कोई सुराग नहीं मिला, जिस पर पीड़ित ने थाना कैण्ट में ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें उपनिरीक्षक रंजीत रंजन, हेड कांस्टेबल राजन मिश्रा और कांस्टेबल संजीत यादव शामिल थे। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल सिंह पुत्र मुखनाथ, निवासी पवन विहार, नंदा नगर, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया।

इन धाराओं में मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना कैण्ट में मुकदमा संख्या 399/25 दर्ज किया गया है, जिसमें बीएनएस की धाराएं 303(2), 317(2), 318(4) के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी स्कूटी को किसी अन्य स्थान पर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 अदद चोरी की स्कूटी (एक्टिवा) बरामद की है। गिरफ्तारी करने वाली इस टीम में उ0नि0 रंजीत रंजन – पुलिस चौकी मोहद्दीपुर, हे0का0 राजन मिश्रा – पुलिस चौकी मोहद्दीपुर और का0 संजीत यादव – पुलिस चौकी रेलवे शामिल रहे। इस सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को बधाई दी है।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई थाना कैण्ट पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी की घटना को लेकर की गई है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को चोरी की गई स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।

 

Exit mobile version