कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा विभागीय दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में पुलिस विभाग स्तर पर एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
Gorakhpur: कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा विभागीय दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में पुलिस विभाग स्तर पर एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। बैठक में निरी0, उ0नि0 एवं आरक्षी लिपिक वर्ग के कार्मिकों के व्यापक स्तर पर स्थानांतरण/तैनाती को मंजूरी दी गई। आदेश के अनुसार सभी परिवर्तन जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
जारी सूची के अनुसार कुल दस अधिकारियों और कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए उन्हें अलग-अलग थानों एवं चौकियों पर भेजा गया है। निरीक्षक प्रभुदयाल सिंह, जो अब तक पुलिस लाइन में तैनात थे, उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए अपराध थाना गुलरिहा में अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में भेजा गया है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक सुधीर श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर चौकी पाण्डेयहाता की कमान सौंपी गई है।
इसके अलावा उपनिरीक्षक अंकित उपाध्याय, जो थाना राजघाट से संबद्ध थे, अब चौकी गजपुर में अपनी सेवाएं देंगे। उपनिरीक्षक आदर्श त्रिवेदी को थाना पीपीगंज से बदलकर चौकी करमैनी भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक भूपेन्द्र तिवारी को चौकी करमैनी से पदोन्नत दायित्व के साथ थाना शाहपुर में व0उ0नि0 के पद पर स्थापित किया गया है।
आगे, उपनिरीक्षक पप्पू कुमार का स्थानांतरण चौकी पाण्डेयहाता से करते हुए चौकी असुरन किया गया है। वहीं उपनिरीक्षक राजीव कुमार तिवारी को चौकी उनवल से हटाकर कस्बा बड़हलगंज चौकी का दायित्व सौंपा गया है। इसके विपरीत, उपनिरीक्षक आदित्य उपाध्याय को कस्बा बड़हलगंज से स्थानांतरित कर फिर से चौकी उनवल में तैनाती दी गई है।
कर्मचारी वर्ग में भी बदलाव करते हुए आ० विवेक कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से प्रधान लिपिक कार्यालय में नियुक्त किया गया है, जबकि आ० महेश चौबे को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना चिलुआताल भेजा गया है।
ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग हादसा: स्काइडाइवर ने बाल-बाल बचाई जान, देखें वायरल Video
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह फेरबदल पूरी तरह जनहित को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि विभिन्न थानों और चौकियों में कार्यकुशलता बढ़े और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित हो सके। यह कदम जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह प्रशासनिक कार्रवाई गोरखपुर में एक बड़ी और महत्वपूर्ण हलचल के रूप में देखी जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में पुलिसिंग में तेज़ी और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।