Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: खजनी में खनन माफियाओं पर बड़ा वार, दो ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त

जनपद के खजनी क्षेत्र में कई दिनों से जारी अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने खनिज माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए दो ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को मौके से कब्जे में लिया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Updated:
Gorakhpur: खजनी में खनन माफियाओं पर बड़ा वार, दो ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त

Gorakhpur: जनपद के खजनी क्षेत्र में कई दिनों से जारी अवैध खनन पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे मुखबिर की पुख्ता सूचना पर एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह एवं सीओ खजनी शिल्पा कुमारी ने संयुक्त छापेमारी कर दो ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को मौके से कब्जे में ले लिया।

मशीनरी व वाहन को खजनी पुलिस के सुपुर्द कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

ऐसे आया प्रशासन हरकत में

सूत्रों के अनुसार, खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला गांव के पास कई दिनों से समतल उपजाऊ भूमि पर मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि रात के अंधेरे में अवैध खनन कर क्षेत्र की जमीन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे तालाब, खेती योग्य भूमि और मार्ग भी प्रभावित हो रहे हैं। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

शुक्रवार की रात मुखबिर ने बताया कि बसडीला में अवैध खनन तेज रफ्तार में चल रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश प्रताप सिंह एवं सीओ शिल्पा कुमारी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

गोरखपुर: करंट से मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार, खेत में बिछा रखे थे बिजली के तार

प्रशासनिक टीम को देखते ही मशीन चलाने वाले लोग खेतों की तरफ भाग निकले। मौके पर चल रही जेसीबी मशीन तथा मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए। पूछताछ में पाया गया कि यह मशीनरी रामपुर पांडेय निवासी राहुल यादव की बताई गई है, जो बिना किसी अनुमति के खनन कार्य जारी रखे हुए था।

एसडीएम ने दी ये हिदायत

एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध खनन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। वहीं सीओ शिल्पा कुमारी ने भी स्पष्ट किया कि खनन माफियाओं को चेतावनी है — यदि उन्होंने यह कार्य नहीं रोका तो अगला कदम वाहन और मशीनरी जब्त कर खन्नबकर्ता पर कार्यवाही होगी।

गोरखपुर: रबी सीजन के मद्देनजर डीएम एक्शन में, अधिकारियों को दी ये सख्त हिदायत

ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई कि अवैध खनन की यह जंाच और सख्ती आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन के इस कदम के बाद क्षेत्र में खनन माफियाओं और दलालों में खासी खलबली मच गई है।

Exit mobile version