Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: अकटहवा पुल कांड में बड़ा एक्शन, 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी किशोर न्यायालय भेजे

गोरखपुर के अकटहवा पुल कांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur: अकटहवा पुल कांड में बड़ा एक्शन, 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी किशोर न्यायालय भेजे

Gorakhpur: पीपीगंज थाना क्षेत्र के चर्चित अकटहवा पुल कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर 2025 को ग्राम अकटहवा पुल पर डोमरा (अकटहवा) और नरकटहा के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी। दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का प्रयोग करते हुए एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया।

इस मारपीट में कई लोग घायल हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 385/2025 अंतर्गत धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 125, 109 BNS व 7 C.L.A. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

महराजगंज-गोरखपुर बॉर्डर पर मचा हड़कंप, रेड और AK-47 गैंग पर मुकदमा; थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

प्रभारी निरीक्षक प्रभु दयाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर चार आरोपियों — रामअनुज निषाद पुत्र मुनीब निषाद निवासी अकटहवा, प्रदीप यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी नरकटहा (पनियरा), अंकित निषाद पुत्र त्रिवेणी तथा शिव नारायण साहनी पुत्र अरविंद साहनी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो बाल अपचारियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अश्वनी तिवारी, सौरभ यादव, मनीष राज, अजीत यादव, राजकुमार, बादल प्रसाद सहित कई आरक्षी और महिला कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे और अन्य सामग्री भी बरामद की है।

गोरखपुर में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या पर बना सस्पेंस

पुलिस अधीक्षक उत्तरी कैम्पियरगंज क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई को अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

थाना प्रभारी ने  बताया कि अभियुक्तों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है और पूरे प्रकरण की विवेचना जारी है। पीपीगंज पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में जनसामान्य में राहत की भावना देखने को मिल रही है।

Exit mobile version