Gorakhpur: रेलवे भर्ती ऐसे किया फर्जीवाड़ा, महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार, कई डॉक्यूमैंट बरामद

यूपी के गोरखपुर में रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। रेलवे भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर परीक्षा में शामिल होने का प्रयास करने वाली एक महिला अभ्यर्थी को एम्स थाना पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 December 2025, 8:15 PM IST
Gorakhpur: रेलवे भर्ती ऐसे किया फर्जीवाड़ा, महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार, कई डॉक्यूमैंट बरामद

रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़ा, महिला गिरफ्तार

Gorakhpur: रेलवे भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर परीक्षा में शामिल होने का प्रयास करने वाली एक महिला अभ्यर्थी को एम्स थाना पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार, पकड़ी गई अभियुक्ता हरियाणा के भिवानी जनपद की रहने वाली है, जो कूटरचित आधार कार्ड, फर्जी प्रवेश पत्र, जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्रों की छाया प्रति के सहारे भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर जिलेभर में धोखाधड़ी के प्रकरणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष एम्स संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 प्रियंका यादव ने पूरी टीम के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

अवैध दस्तावेजों से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की शिकायत एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना एम्स में दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप था कि अभियुक्ता रितू पुत्री अजीत सिंह निवासी चौहड़ कलां, तहसील लोहारु, थाना बहल, जिला भिवानी (हरियाणा) फर्जी कागजातों की मदद से रेलवे की महिला PET/PMT/DV प्रक्रिया में भाग ले रही है। इसके साथ ही आरोप यह भी लगा कि उसके पिता ने भी इस धोखाधड़ी में सहयोग किया।

गोरखपुर में चोरी का पर्दाफाश, सोने–चाँदी के आभूषण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शिकायत के बाद थाना एम्स में मुकदमा संख्या 496/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर अभियुक्ता को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक आधार कार्ड, एक फोटो, एक प्रवेश पत्र, जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता संबंधित कागजातों की छायाप्रति बरामद की गई, जिनके फर्जी और कूटरचित होने की पुष्टि प्रारम्भिक जांच में हुई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण भर्ती प्रक्रियाओं में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।

गोरखपुर में करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश नाकाम, महिला समेत दो गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई

अभियुक्ता को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में सहयोग करने वाले अन्य व्यक्तियों की भी भूमिका खंगाल रही है। मामले के खुलासे के बाद भर्ती केंद्रों की सुरक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Gorakhpur: रेलवे भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर परीक्षा में शामिल होने का प्रयास करने वाली एक महिला अभ्यर्थी को एम्स थाना पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार, पकड़ी गई अभियुक्ता हरियाणा के भिवानी जनपद की रहने वाली है, जो कूटरचित आधार कार्ड, फर्जी प्रवेश पत्र, जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्रों की छाया प्रति के सहारे भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर जिलेभर में धोखाधड़ी के प्रकरणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष एम्स संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 प्रियंका यादव ने पूरी टीम के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

अवैध दस्तावेजों से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की शिकायत एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना एम्स में दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप था कि अभियुक्ता रितू पुत्री अजीत सिंह निवासी चौहड़ कलां, तहसील लोहारु, थाना बहल, जिला भिवानी (हरियाणा) फर्जी कागजातों की मदद से रेलवे की महिला PET/PMT/DV प्रक्रिया में भाग ले रही है। इसके साथ ही आरोप यह भी लगा कि उसके पिता ने भी इस धोखाधड़ी में सहयोग किया।

गोरखपुर में चोरी का पर्दाफाश, सोने–चाँदी के आभूषण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शिकायत के बाद थाना एम्स में मुकदमा संख्या 496/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर अभियुक्ता को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक आधार कार्ड, एक फोटो, एक प्रवेश पत्र, जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता संबंधित कागजातों की छायाप्रति बरामद की गई, जिनके फर्जी और कूटरचित होने की पुष्टि प्रारम्भिक जांच में हुई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण भर्ती प्रक्रियाओं में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।

गोरखपुर में करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश नाकाम, महिला समेत दो गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई

अभियुक्ता को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में सहयोग करने वाले अन्य व्यक्तियों की भी भूमिका खंगाल रही है। मामले के खुलासे के बाद भर्ती केंद्रों की सुरक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 4 December 2025, 8:15 PM IST