Gorakhpur Fire: गोरखपुर में भीषण आग से मचा हड़कंप, पुलिस और दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

 कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले में रविवार दोपहर एक मकान में अचानक लगी आग ने पूरे आस पास में हड़कंप मचा दिया। घटना दोपहर लगभग 12:55 बजे की बताई जा रही है, जब अमर जायसवाल पुत्र चंद्रजीत जायसवाल के मकान से तेज धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 December 2025, 3:22 PM IST

Gorakhpur: कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले में रविवार दोपहर एक मकान में अचानक लगी आग ने पूरे आस पास में हड़कंप मचा दिया। घटना दोपहर लगभग 12:55 बजे की बताई जा रही है, जब अमर जायसवाल पुत्र चंद्रजीत जायसवाल के मकान से तेज धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

यह है पूरा मामला 

स्थानीय लोगों ने बिना देर किए बाल्टी, पाइप और मोटर पंप की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को नियंत्रित किया, लोगों को सुरक्षित दूरी पर किया और खुद भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। पुलिस टीम ने सबसे पहले घर के भीतर रखे गैस सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील सामान को सुरक्षित स्थान पर हटवाया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।

Barabanki Police: लाखों की कीमत के मोबाइल बरामद, नागरिकों के चेहरे पर खुशी

कई और घर प्रभावित

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग मकान के पूजा घर में जल रहे दीपक से लगी होने की संभावना है। देखते ही देखते आग ने कमरे का अधिकांश हिस्सा अपनी चपेट में ले लिया और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घर से उठती ऊंची लपटों को देखकर आशंका जताई जा रही थी कि यदि आग कुछ देर और बढ़ती रहती तो आसपास के कई और घर प्रभावित हो सकते थे। इसी भय से क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर आग बुझाने की मुहिम में जुड़ गए।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। करीब 14:20 बजे आग को नियंत्रित घोषित कर दिया गया। हालांकि इस घटना में मकान का काफी सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार हजारों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविक नुकसान का आंकलन जांच के बाद सामने आएगा।

UP Election: योगी ने सरकारी जॉब्स का खोला खजाना, सपा बोली- 9 साल में कितनी नौकरियां दी?

घटना के समय घर के सदस्य बाहर होने से आग को फैलने का मौका मिल गया। हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की कोई पुष्टि नहीं हुई है और पूजा घर में जल रहे दीपक से आग लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आग की असली वजह की जांच जारी है।

लोगों में भय का माहौल

लगातार हो रही आग की घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना दिया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 7 December 2025, 3:22 PM IST