Gorakhpur Clash: तंबाकू ना देने पर युवक को पीटा, चार घायल! अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

गोला थाना क्षेत्र से दबंगई की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने कृष से तंबाकू मांगा, और जब उसने मना किया तो सभी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर टूट पड़े। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर कृष और उसके भतीजे अंकित को बुरी तरह घायल कर दिया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 4 December 2025, 5:23 PM IST
Gorakhpur Clash: तंबाकू ना देने पर युवक को पीटा, चार घायल! अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

गोला थाना

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोला वार्ड नं. 10 बर्राह में दबंगई की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। तंबाकू मांगने पर इंकार करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि आरोपियों ने उस पर और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नं. 10 बर्राह निवासी कृष पुत्र तुलसी प्रसाद अपने भतीजे के साथ निमंत्रण से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही अखिलेश पुत्र संजय, आयुष पुत्र धर्मेंद्र, सन्नी पुत्र भोला भारती, अभिषेक पुत्र धर्मेंद्र, ककरही निवासी टोनी पुत्र छोटेलाल और महुआपार (थाना बड़हलगंज) निवासी आदित्य पुत्र चंद्रपाल ने उसका रास्ता रोक लिया।

आरोप है कि दबंगों ने कृष से तंबाकू मांगा, और जब उसने मना किया तो सभी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर टूट पड़े। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर कृष और उसके भतीजे अंकित को बुरी तरह घायल कर दिया।

Gorakhpur Clash: पांच पर दर्ज हुआ बलवा, तोड़फोड़, मार पीट धमकी का केस, ये बना विवाद की वजह

बचाने आए भाई को भी पीटा

मारपीट देखकर बीच-बचाव के लिए पहुंचे कृष के भाई बिट्टू और उसके साथी सूरज को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल कृष लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी गोला भेजा।

गोरखपुर के खजनी तहसील में SIR को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, गणना पत्रक जल्द भरने पर बनी सहमति

पुलिस ने छह अभियुक्तों पर दर्ज किया केस

थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 324(4) व 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोला वार्ड नं. 10 बर्राह में दबंगई की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। तंबाकू मांगने पर इंकार करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि आरोपियों ने उस पर और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नं. 10 बर्राह निवासी कृष पुत्र तुलसी प्रसाद अपने भतीजे के साथ निमंत्रण से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही अखिलेश पुत्र संजय, आयुष पुत्र धर्मेंद्र, सन्नी पुत्र भोला भारती, अभिषेक पुत्र धर्मेंद्र, ककरही निवासी टोनी पुत्र छोटेलाल और महुआपार (थाना बड़हलगंज) निवासी आदित्य पुत्र चंद्रपाल ने उसका रास्ता रोक लिया।

आरोप है कि दबंगों ने कृष से तंबाकू मांगा, और जब उसने मना किया तो सभी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर टूट पड़े। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर कृष और उसके भतीजे अंकित को बुरी तरह घायल कर दिया।

Gorakhpur Clash: पांच पर दर्ज हुआ बलवा, तोड़फोड़, मार पीट धमकी का केस, ये बना विवाद की वजह

बचाने आए भाई को भी पीटा

मारपीट देखकर बीच-बचाव के लिए पहुंचे कृष के भाई बिट्टू और उसके साथी सूरज को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल कृष लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी गोला भेजा।

गोरखपुर के खजनी तहसील में SIR को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, गणना पत्रक जल्द भरने पर बनी सहमति

पुलिस ने छह अभियुक्तों पर दर्ज किया केस

थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 324(4) व 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 4 December 2025, 5:23 PM IST