जनपद के गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला के साथ हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब विरोध करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने न केवल गाली-गलौज व अभद्रता की, बल्कि सामूहिक रूप से हमला कर उसे घायल भी कर दिया।

थाना गीडा
Gorakhpur: गोरखपुर गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला के साथ हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब विरोध करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने न केवल गाली-गलौज व अभद्रता की, बल्कि सामूहिक रूप से हमला कर उसे घायल भी कर दिया। घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौसढ़ में रहने वाली कंचन देवी पत्नी अखिलेश गिरी अपने परिवार के साथ दूसरे मंजिल पर किराए के मकान में रहती हैं। उसी भवन के ऊपरी हिस्से में विनोद मोदनवाल के परिवार के कुछ सदस्य भी किरायेदार के रूप में रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि उक्त परिवार के मनबढ़ युवक–युवतियां आए दिन ऊपर से कूड़ा–करकट नीचे फेंकते रहते हैं, जिससे न सिर्फ गंदगी फैलती है बल्कि आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती रहती है।
Gorakhpur Land Fraud: फर्जी कागज़ों से जमीन हड़पने की चाल नाकाम, आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में
पीड़िता ने बताया कि 29 नवंबर की रात करीब 9 बजे उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय ऊपर से एक भारी गमला अचानक नीचे गिरा और सीधे कार पर जा लगा, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कंचन देवी जब इस लापरवाही का विरोध करने ऊपर गईं, तो वहां पहले से मौजूद मनबढ़ पड़ोसियों ने उलटा उनसे ही अभद्रता शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि बात बढ़ने पर विनोद मोदनवाल, विशाल मोदनवाल, काजल, करिश्मा और सरोज देवी एकजुट होकर मारपीट करने लगे और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
मारपीट की सूचना पर आसपास के लोग जुटे, तब कहीं जाकर पीड़िता को बचाया जा सका। घायल अवस्था में उन्होंने गीडा थाने में जाकर पूरे प्रकरण की तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Gorakhpur Murder Attempt: सगे भाइयों की दुश्मनी पहुंची जानलेवा मोड़ पर, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी परिवार पहले भी झगड़े की प्रवृत्ति के लिए कुख्यात रहा है। पीड़िता ने मामले में न्याय की मांग की है और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि किराए के मकानों में रहने वाले परिवारों के बीच आए दिन होने वाले विवादों को समय रहते न रोका जाए तो वह किसी बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को राहत तो मिली है, पर इलाके में अब भी सनसनी का माहौल बना हुआ है।
Gorakhpur: गोरखपुर गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला के साथ हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब विरोध करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने न केवल गाली-गलौज व अभद्रता की, बल्कि सामूहिक रूप से हमला कर उसे घायल भी कर दिया। घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौसढ़ में रहने वाली कंचन देवी पत्नी अखिलेश गिरी अपने परिवार के साथ दूसरे मंजिल पर किराए के मकान में रहती हैं। उसी भवन के ऊपरी हिस्से में विनोद मोदनवाल के परिवार के कुछ सदस्य भी किरायेदार के रूप में रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि उक्त परिवार के मनबढ़ युवक–युवतियां आए दिन ऊपर से कूड़ा–करकट नीचे फेंकते रहते हैं, जिससे न सिर्फ गंदगी फैलती है बल्कि आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती रहती है।
Gorakhpur Land Fraud: फर्जी कागज़ों से जमीन हड़पने की चाल नाकाम, आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में
पीड़िता ने बताया कि 29 नवंबर की रात करीब 9 बजे उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय ऊपर से एक भारी गमला अचानक नीचे गिरा और सीधे कार पर जा लगा, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कंचन देवी जब इस लापरवाही का विरोध करने ऊपर गईं, तो वहां पहले से मौजूद मनबढ़ पड़ोसियों ने उलटा उनसे ही अभद्रता शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि बात बढ़ने पर विनोद मोदनवाल, विशाल मोदनवाल, काजल, करिश्मा और सरोज देवी एकजुट होकर मारपीट करने लगे और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
मारपीट की सूचना पर आसपास के लोग जुटे, तब कहीं जाकर पीड़िता को बचाया जा सका। घायल अवस्था में उन्होंने गीडा थाने में जाकर पूरे प्रकरण की तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Gorakhpur Murder Attempt: सगे भाइयों की दुश्मनी पहुंची जानलेवा मोड़ पर, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी परिवार पहले भी झगड़े की प्रवृत्ति के लिए कुख्यात रहा है। पीड़िता ने मामले में न्याय की मांग की है और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि किराए के मकानों में रहने वाले परिवारों के बीच आए दिन होने वाले विवादों को समय रहते न रोका जाए तो वह किसी बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को राहत तो मिली है, पर इलाके में अब भी सनसनी का माहौल बना हुआ है।