Gorakhpur: युवती के अपहरण और जेवर-नकदी हड़पने का मामला, दो नामजद आरोपियों पर कार्रवाई शुरू

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथवली से युवती के अपहरण और आर्थिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। गांव के ही एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदार पर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने तथा उसके साथ मौजूद नकदी और जेवरात हड़पने का आरोप लगा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 December 2025, 7:20 PM IST

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथवली से युवती के अपहरण और आर्थिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। गांव के ही एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदार पर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने तथा उसके साथ मौजूद नकदी और जेवरात हड़पने का आरोप लगा है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर गोला पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला 

प्राप्त विवरण के अनुसार पीड़िता के पिता रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। वे नियमित रूप से अपनी बेटी के बैंक खाते में पैसे भेजते थे, ताकि घर की जरूरतें पूरी हो सकें। इसी कारण युवती के खाते में पर्याप्त धनराशि जमा थी, साथ ही उसके पास पारिवारिक जेवरात भी थे। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति की नियत युवती पर खराब हो गई और उसने लालच में आकर धन व जेवर हड़पने की साजिश रच डाली।

Gorakhpur: वांछित गैंगस्टर आशुतोष कुमार गिरफ्तार, संगठित अपराध पर एसएसपी का कड़ा प्रहार

आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार (साले) के साथ मिलकर बीते 10 दिसंबर को युवती को बहला-फुसलाकर घर से भगा दिया। युवती अपने साथ नकदी और जेवरात भी ले गई, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। अचानक हुई इस घटना से परिजन गहरे सदमे में हैं और अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में आशंका व्यक्त की है कि दोनों आरोपी युवती के जेवर और पैसे हड़प कर उसे कहीं बेचने या किसी अन्य स्थान पर छिपाने की फिराक में हो सकते हैं। घटना के बाद से गांव का मुख्य आरोपी भी अपने घर से फरार बताया जा रहा है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

गोला पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 87 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती की सकुशल बरामदगी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Gorakhpur News: अफसरों के सामने खुलकर बोली जनता, गोरखपुर में जगी उम्मीद की नई किरण

थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन, रिश्तेदारों के संपर्क और अन्य तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर युवती को सुरक्षित बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। घटना के बाद गांव में चर्चा और चिंता का माहौल है, जबकि परिजन पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 December 2025, 7:20 PM IST