जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़हलगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पकड़ा गया आरोपी चोरी समेत कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है और क्षेत्र में सक्रिय था। पढिए पूरी खबर

गोररखपु: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़हलगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं में वांछित व सक्रिय एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 112 अदद लोहे की गेट की कुंडी और नकदी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी चोरी समेत कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है और क्षेत्र में सक्रिय था।
क्या है पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकास राय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 562/2025 धारा 331(4), 305 भा.न्या.सं. से संबंधित आरोपी मनीष कुमार पुत्र चन्द्रदेव निवासी सिधुआपार थाना बड़हलगंज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की 112 लोहे की गेट की कुंडी व 120 रुपये नकद बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2), 111 भा.न्या.सं. की बढ़ोतरी भी की गई है।
घटना का विवरण
20 सितंबर को अज्ञात चोरों ने वादी की दुकान का शेड काटकर उसमें रखी गेट की कुंडी चोरी कर ली थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना बड़हलगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की सक्रियता के चलते मात्र कुछ दिनों में ही आरोपी दबोच लिया गया और चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार का लंबा आपराधिक इतिहास है। वर्ष 2022 में उस पर चोरी, नकदी व कीमती सामान हड़पने और घर में घुसकर वारदात करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। 2023 में उसने गंभीर अपराध करते हुए महिला उत्पीड़न का मामला झेला। 2024 में भी उस पर कई धाराओं में केस पंजीकृत हुआ। 2025 में दर्ज ताजा मुकदमे में वह एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक विकास राय, उपनिरीक्षक रितेश यादव, आरक्षी नवीन शुक्ला और आरक्षी ओमकार यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि गोरखपुर पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
गोरखपुर: दहेज हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार