Gorakhpur: अपने भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 October 2025, 12:11 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।

रफ्तार आरोपी की पहचान अमरजीत निषाद पुत्र गनपत निषाद निवासी डूमरी टोला बखरीया, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी की देखरेख में, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गि

पुलिस के अनुसार, घटना 21/22 अक्टूबर की रात की है, जब पारिवारिक विवाद के दौरान अमरजीत ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई पर डंडे से हमला कर दिया था। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।

गोरखपुर पुलिस टीम पर हमला और सड़क जाम, पांच पुलिसकर्मी हुए थे घायल; अब हुआ ये बड़ा एक्शन

पुलिस टीम ने शुक्रवार को अभियुक्त को दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में भी मारपीट का मुकदमा (मु.अ.सं. 497/2018 धारा 323, 325 भादंवि) दर्ज किया गया था।

थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल मिथिलेश राय, कांस्टेबल योगेश यादव और रामआशीष यादव शामिल रहे। टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

थाना खोराबार पुलिस ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2), 127(2), 352, 131, 351(3), 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए अन्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं।

गोरखपुर पुलिस ने देह व्यापार गिरोह के गैंग लीडर की तोड़ी कमर, गैंगस्टर में नपे तीन गुर्गे, जानिये कैसे होती थी काली करतूतें

इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

 

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 October 2025, 12:11 AM IST