Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Accident: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार चढ़ी डिवाइडर पर, दंपति गंभीर रुप से घायल

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने डिवाइडर तोड़ा, सेंट्रो सवार दंपति गंभीर घायल, पढिए पूरी खबर
Gorakhpur Accident: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार चढ़ी डिवाइडर पर, दंपति गंभीर रुप से घायल

गोरखपुर: जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रामकोला नेवादा के पास रविवार दोपहर 3:45 बजे एक खौफनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर (यूपी एफई 9157) ने डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रही सेंट्रो कार (यूपी 53 एके 6860) को जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार इस भीषण हादसे में सेंट्रो सवार गोरखपुर के कौवाबाग रेलवे कॉलोनी निवासी अरुण कुमार और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सेंट्रो कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल दंपति को निलेश ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दंपति आजमगढ़ से गोरखपुर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

हादसे की वजह

पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर की तलाशी में बियर के कैन और शराब की पेटी बरामद की, जिससे साफ है कि ड्राइवर नशे में वाहन चला रहा था। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर नशे में ड्राइविंग की भयावहता को उजागर किया है।स्थानीय लोगों में आक्रोश,

सख्त कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद इलाके में गुस्सा पनप रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से दोषी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह हादसा सड़क सुरक्षा और नशे में वाहन चलाने की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। गोरखपुर में आए दिन होने वाले सड़क हादसों के बीच यह घटना प्रशासन के लिए एक और चेतावनी है। क्या अब जिम्मेदार जागेंगे?

कुसमौरा बुजुर्ग गांव में ऑटो भी हुआ हादसे का शिकार

गोरखपुर में दिल दहला देने वाला सड़क दु्र्घटना का मामला सामने आया है। पूरा मामला गगहा थाना क्षेत्र का है। जहां कुसमौरा बुजुर्ग गांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भयानक हादसे में ऑटो में सवार सभी 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 5 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। कौड़ीराम से बड़हलगंज की ओर जा रही एक सवारी ऑटो को पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ऑटो सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में 8 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है और 5 की हालत बेहद नाजुक है।

 

Exit mobile version