Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: ऑटो में बैठी महिला ने उड़ाई सोने की चेन, सहजनवां पुलिस ने कुछ घंटों में किया गिरफ्तार

गोरखपुर के सहजनवां में ऑटो में सफर कर रही महिला की चेन चोरी करने वाली आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चेन और ₹2630 नकद बरामद हुए हैं। महिला पर पूर्व में भी NDPS और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
गोरखपुर: ऑटो में बैठी महिला ने उड़ाई सोने की चेन, सहजनवां पुलिस ने कुछ घंटों में किया गिरफ्तार

Gorakhpur: सहजनवां थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। ऑटो रिक्शा में सफर कर रही महिला की सोने की चेन चोरी करने वाली एक शातिर महिला चोर को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से पीली धातु की चेन और ₹2630 नकद बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान सोनिया पत्नी राजेश निवासी मुड़ियारी थाना महुली, जनपद संत कबीर नगर के रूप में हुई है।

शातिर महिला चोर धराई, गहनों की चोरी में थी माहिर

यह घटना बीते कल यानी 4 अगस्त की है, जब पीड़िता ऑटो रिक्शा में सफर कर रही थी। उसी ऑटो में पहले से बैठी महिला सोनिया ने सफर के दौरान चालाकी से उसकी सोने की चेन चोरी कर ली। पीड़िता को जैसे ही चोरी का आभास हुआ, उसने तुरंत सहजनवां थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू की और मुकदमा अपराध संख्या 434/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया।

आरोपी के पास से चेन और 2630 रुपय नकद बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहजनवां महेश कुमार चौबे ने टीम का गठन किया। इस टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र दुबे, उप निरीक्षक सुरेश कुमार यादव, कांस्टेबल हरेन्द्र चौहान और महिला कांस्टेबल रीमा यादव शामिल थे।

इस टीम ने कुशल निगरानी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी महिला को धर दबोचा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की गई चेन और ₹2630 नगद बरामद हुए। जांच में सामने आया कि सोनिया एक आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोरखनाथ थाने में दर्ज NDPS एक्ट के तहत मामला भी शामिल है।

महिला के खिलाफ दर्ज मुकदमे

मुकदमा संख्या 434/2025, धारा 303(2) बीएनएस- थाना सहजनवां

मुकदमा संख्या 007/2021, धारा 08/21 NDPS ACT- थाना गोरखनाथ

मुकदमा संख्या 263/2025, धारा 303(2) बीएनएस- थाना गीडा

थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि सोनिया ऑटो रिक्शा या सार्वजनिक स्थानों पर सवारी बनकर बैठती थी और मौका देखकर महिलाओं के गहने, पर्स या मोबाइल चुरा लेती थी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि उसका संबंध किसी संगठित गिरोह से तो नहीं है और उसने किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है।

Exit mobile version