Gorakhpur: गोरखपुर/चौरी चौरा, पूर्वांचलवासियों के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के निरंतर प्रयासों से अब गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (15103/15104) का ठहराव ऐतिहासिक चौरी चौरा रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित कर दिया गया है। लंबे समय से स्थानीय यात्रियों की यह मांग अब जाकर पूरी हुई है।
चौरी चौरा क्षेत्र में उत्सव का माहौल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस निर्णय की सूचना मिलते ही चौरी चौरा क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है। छात्र, व्यापारी, नौकरीपेशा लोग और दैनिक यात्री वर्ग ने केंद्रीय मंत्री के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें इंटरसिटी पकड़ने के लिए अन्य स्टेशनों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय, श्रम और खर्च तीनों की बचत होगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ठहराव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के विज़न का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इससे हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और रेलवे की आय में भी इज़ाफा होगा।
स्वीकृति स्थानीय जनभावनाओं का सम्मान
पासवान ने बताया कि चौरी चौरा एक ऐतिहासिक और भावनात्मक स्थल है, ऐसे में इसका रेल नेटवर्क से बेहतर जुड़ाव जरूरी था। उन्होंने कहा कि ठहराव की स्वीकृति स्थानीय जनभावनाओं का सम्मान है।
बाराबंकी में महिला सिपाही की हत्या से हड़कंप, 27 जुलाई से थी लापता
क्षेत्रीय विकास को नई मिलेगी गति
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडलों और सामाजिक संगठनों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा जल्द ही ठहराव की तिथि और समय-सारणी जारी की जाएगी। अब चौरी चौरा के यात्रियों को इंटरसिटी ट्रेन की सुविधा उनके अपने स्टेशन से ही मिल सकेगी, जो कि क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
यह फैसला न सिर्फ एक सुविधा है, बल्कि चौरी चौरा के गौरव और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक भी है।
Nainital High Court: हरिद्वार में बंद होंगे सभी स्टोन क्रशर? नैनीताल हाईकोर्ट का चौंकाने वाला आदेश