वित्तीय अनियमितताओं पर गिरी गाज, मैनपुरी वन विभाग में DFO हटे, लिपिक निलंबित; जानें पूरा मामला

वन विभाग में वित्तीय अनियमितताओं और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर शासन ने मैनपुरी के डीएफओ संजय कुमार मल्ल को जिले से हटा दिया। नोट शीट में गड़बड़ी के आरोप में लिपिक अमित कुमार निलंबित, नए डीएफओ की तैनाती।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 January 2026, 12:59 PM IST

Mainpuri: विभागीय कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में शासन ने कड़ा कदम उठाया है। शिकायतों की पुष्टि होने के बाद मैनपुरी के डीएफओ संजय कुमार मल्ल को जिले से हटा दिया गया है। वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में विभाग के लिपिक अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। डीएफओ को निलंबन अवधि में लखनऊ स्थित मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

वन मंत्री के निर्देश पर शुरू हुई थी जांच

बताया गया कि वन विभाग के विभिन्न कार्यों के लिए 17 जनवरी 2025 को बजट जारी किया गया था। बजट खर्च करने के लिए नियमानुसार जेम (GeM) पोर्टल से ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की जानी थीं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए ऑफलाइन टेंडर आमंत्रित कर लिए।

शिकायत के बाद जांच टीम गठित

मामले की शिकायत सामने आने के बाद वन मंत्री अरुण सक्सेना ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। मंत्री के आदेश पर मुख्य वन संरक्षक झांसी मंडल एच.वी. ग्रीश के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई। टीम ने संबंधित दस्तावेजों और प्रक्रियाओं की गहन जांच की।

Mainpuri Crime: ससुराल से लौटते युवक की संदिग्ध मौत, मैनपुरी में फैली सनसनी

जांच में ऑफलाइन टेंडर की पुष्टि

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बजट खर्च के लिए ऑफलाइन टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई थी, जो शासन के नियमों के विरुद्ध है। यह भी सामने आया कि पर्याप्त समय उपलब्ध होने के बावजूद जेम पोर्टल का उपयोग नहीं किया गया।

मैनपुरी के डीएफओ संजय कुमार मल्ल

डीएफओ के तर्कों से संतुष्ट नहीं हुई जांच टीम

जांच के दौरान डीएफओ संजय कुमार मल्ल ने तर्क दिया कि उस समय जेम पोर्टल तकनीकी खामी के चलते कार्यरत नहीं था। हालांकि, जांच टीम उनके इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुई। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि अपुष्ट नोट शीट तैयार करना और ऑनलाइन प्रक्रिया को नजरअंदाज करना गंभीर विभागीय लापरवाही है।

शासन को भेजी गई रिपोर्ट

विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को भेजे जाने के बाद वन विभाग की संयुक्त सचिव नीरजा सक्सेना ने डीएफओ संजय कुमार मल्ल को जिले से हटाने का आदेश जारी किया। इसके साथ ही नोट शीट में गड़बड़ी के आरोप में लेखा शाखा के लिपिक अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया।

नए डीएफओ की तैनाती

शासन ने 2003 बैच के आईएफएस अधिकारी शिवम मिश्रा को जिले का नया डीएफओ नियुक्त किया है। संभावना जताई जा रही है कि वह मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। डीएफओ के हटने और लिपिक के निलंबन के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

मैनपुरी में किसान की जमीन बनी सड़क, धमकियों के साए में पीड़ित ने उठाई प्रशासनिक जांच की मांग, जानें फिर क्या हुआ

उच्चाधिकारियों ने की कार्रवाई की पुष्टि

आगरा मंडल के वन संरक्षक डॉक्टर अनिल कुमार पटेल ने बताया कि उच्चाधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 25 January 2026, 12:59 PM IST