आजमगढ़ में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग; दो को लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है मामला…

आजमगढ़ में इस वक्त डर का माहौल बना हुआ है, जहां सेफ्टी टैंक बनवाने को लेकर 2 पट्टीदारों में विवाद हो गया। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 May 2025, 12:59 PM IST

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। बता दें कि जहानागंज थाना क्षेत्र में शाहपुर गांव में रविवार की सुबह सेफ्टी टैंक बनवाने को लेकर दो पट्टीदारों में मारपीट हो गई। इसके बाद फायरिंग हो गई। जिसके चलते इस घटना में फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं।

घायलों को अस्पताल कराया भर्ती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद इलके के चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह अपने जमीन में सेफ्टी टैंक बना रहे थे। उनके ही पट्टीदार अभिषेक सिंह और बृजमोहन सिंह इसका विरोध कर रहे थे।

 

घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)

 

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का बयान
इसी बात से नाराज होकर गुड्डू सिंह का पुत्र घर से रिवाल्वर लेकर आया और फायर कर दिया। जिससे दोनों लोगों को गोली लग गई। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गोली कमर से नीचे लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ये है पूरा मामला
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गुड्डू सिंह ई रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता है। जब वह सुबह अपनी जमीन में सेफ्टी टेंक बनाने के लिए जा रहा था, तभी पड़ोसी अभिषेक सिंह और बृजमोहन ने काम रुकवा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा।

 

घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)

 

विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी अभिषेक सिंह और बृजमोहन ने गुड्डू सिंह और उसके परिवार को डंडों से पीटने लगा। जब पड़ोसी गुड्डू के पिता को पीटने लगे तो यह नजारा देख गुड्डू बहुत गुस्सा हो गया और पिस्तौल लेकर आ गया और दौड़ा-दौड़ाकर गोली चलाने लगा।

तीन पर एफआईआर दर्ज
बताते चलें कि पुलिस ने घायलों के परिजनों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की है। घायलों के परिजनों में आनंद सिंह, रणविजय और नन्हे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

Location : 
  • Azamgarh

Published : 
  • 11 May 2025, 12:59 PM IST