महराजगंज में फिल्मी स्टाइल में तस्करी, नेपाल जा रहे माल पर पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

कोल्हुई पुलिस पहले से ही बेलवा चौराहे पर मुस्तैद थी। सूचना थी कि तस्कर पिकअप वाहन में कद्दू बीज लोड कर नेपाल की ओर ले जा रहे हैं। तस्करों ने मुख्य सड़कों से बचते हुए ग्रामीण इलाके की सड़क को रूट चुना था, ताकि चेकिंग से बच सकें।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 9 November 2025, 3:10 PM IST

Maharajganj: कोल्हुई थानाक्षेत्र में पुलिस की सतर्कता से तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। मुखबिर की सूचना पर बेलवा चौराहे से एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में कद्दू बीज बरामद किया गया, जो नेपाल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई तस्करों के ग्रामीण रास्तों के दुरुपयोग को उजागर करती है।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित एक्शन

मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोल्हुई पुलिस पहले से ही बेलवा चौराहे पर मुस्तैद थी। सूचना थी कि तस्कर पिकअप वाहन में कद्दू बीज लोड कर नेपाल की ओर ले जा रहे हैं। तस्करों ने मुख्य सड़कों से बचते हुए ग्रामीण इलाके की सड़क को रूट चुना था, ताकि चेकिंग से बच सकें। पुलिस ने संदिग्ध पिकअप को रोककर सघन तलाशी अभियान चलाया।

Maharajganj: ठूठीबारी में जमीनी विवाद बना जंग का मैदान, दबंगों ने आधी रात में अबला महिला के घर पर बोला धावा

20 बोरी कद्दू बीज जब्त, चालक बेनकाब

तलाशी के दौरान पिकअप से 20 बोरी में पैक भारी मात्रा में कद्दू बीज बरामद हुए। चालक से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह न तो कोई वैध कागजात दिखा सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। पूछताछ में उसकी घबराहट साफ झलक रही थी। पुलिस ने तुरंत चालक को हिरासत में लेकर पिकअप वाहन सहित थाने पहुंचाया। बरामद माल की कीमत और मात्रा का आकलन किया जा रहा है।

Maharajganj News: प्रसव के दौरान महिला की मौत से मचा हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

आरोपी की पहचान और विधिक कार्रवाई

आरोपी की शिनाख्त नौतनवा थानाक्षेत्र के सिरसिया निवासी मनोज यादव के रूप में हुई। वह पिकअप चालक के रूप में काम करता है और तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल बताया जा रहा है। पुलिस टीम विधिक प्रक्रिया में जुट गई है। कोल्हुई एसओ अखिलेश सिंह ने बताया कि जब्त कद्दू बीज को अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम विभाग भेजा जा रहा है।

तस्करी पर लगाम की कोशिश

यह घटना सीमा क्षेत्र में कद्दू बीज जैसी कृषि वस्तुओं की अवैध तस्करी की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। पुलिस की मुस्तैदी से न केवल तस्करों को झटका लगा, बल्कि अन्य संभावित साजिशों पर भी अंकुश लगेगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 9 November 2025, 3:10 PM IST