उत्तर प्रदेश के हरदोई में रहने वाली नेहा यादव के घर में 25 दबंगों ने खूब कहर मचाया। जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी। कुल 20 मिनट में गुंडों ने घर में घुसकर आतंक मचाया।

पीड़िता का फोटो
Hardoi: हरदोई जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत चौहान थोक मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 20 से 25 दबंगों ने एक परिवार के घर में जबरन घुसकर जमकर उत्पात मचाया। दबंगों ने न सिर्फ घर में तोड़फोड़ की, बल्कि कपड़े, रजाई-गद्दे जलाकर खाक कर दिए और बाहर खड़ी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना करीब 20 मिनट तक चली, जिससे परिवार दहशत में आ गया।
पीड़ित परिवार का क्या है आरोप?
पीड़िता नेहा यादव ने आरोप लगाया कि करीब 20-25 लोग अचानक उनके घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। इसके बाद भी उनका कहर नहीं थमा और घर में रखे कपड़े-लत्ते, रजाई और गद्दों में आग लगा दी गई।
गुंडों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा
पीड़िता के पति सोनू यादव ने बताया कि हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उन्हें जबरन घर से बाहर घसीटने की कोशिश की। जान बचाने के लिए घर की महिलाएं छत पर चढ़कर छिप गईं। घटना के दौरान पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, क्योंकि घर से किसी भी प्रकार की चोरी नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की गहन जांच में जुटा हुआ है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है।
कानून-व्यवस्था पर सवाल
करीब 20 मिनट तक खुलेआम दबंगों द्वारा उत्पात मचाया जाना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस घटना ने आम जनता के मन में सुरक्षा और पुलिस प्रशासन पर भरोसे को लेकर चिंता पैदा कर दी है।