Fatehpur Theft: एक रात में दो घरों को शातिर चोरों ने बनाया निशाना; पुलिस की सुरक्षा पर उठे सवाल

थाना क्षेत्र के पधारा गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया एक घर में लगभग 4 लाख की चोरी तो दूसरे घर में लाखों की हुई चोरी पर क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे क्षेत्रीय लोगों में तेजी से चर्चाएं दौड़ उठी और अपराध को रोकने के लिए पुलिस की सुस्त नजर आ रही है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 November 2025, 2:50 AM IST

Fatehpur: फतेहपुर बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया एक घर में लगभग 4 लाख की चोरी तो दूसरे घर में लाखों की हुई चोरी पर क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे क्षेत्रीय लोगों में तेजी से चर्चाएं दौड़ उठी और अपराध को रोकने के लिए पुलिस की सुस्त नजर आ रही है।

घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही लेकिन पुलिस अपनी गुड वर्क करके बकेवर पुलिस पीठ थपथपाती हर समय नजर आती है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव में करन पुत्र अजय पाल कहते हैं कि देर रात घर के के अंदर चोरों ने धावा बोल दिया और अलमारी से लगभग चार लाख की जेवरात लेकर चोर रफू चक्कर हो गए।

Fatehpur News: युवती संदिग्ध हालात में मिला शव, परिजनों ने युवक पर हत्या का लगाया आरोप

पुलिस को सूचना देने के बाद लापरवाही देखी गई और तकरीबन 4 किलोमीटर दूरी पर थाना होने के बावजूद बकेवर पुलिस 1 घंटे बाद पहुंच रही है और जांच पड़ताल शुरू की पुलिस ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया गया कि जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।

वहीं पधारा गांव में राजेश साहू पुत्र बिहारी कहते हैं कि धान बेचकर पैसा इकट्ठा किया था जिसमें लगभग 30 हजार से 40हजार रुपए नगदी और जेवरात चोरों ने पार कर दिया परिवार सोता रहा लेकिन जानकारी नहीं हुई चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया।

Fatehpur News: कलयुगी पोते ने डंडे से पीट पीटकर बाबा को उतारा मौत के घाट

दो घरों में हुई चोरी की घटना से गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी पुलिस की गस्त व सुरक्षा पर सवाल उठने लगे क्षेत्रीय लोग कहते हैं कि पुलिस रात में गस्त करने में लापरवाही करती है एक ही गांव के दो घरों में चोरी होने की चर्चा क्षेत्र में तेजी से उठी तो बकेवर पुलिस उलझन में हो गई और जांच पड़ताल करने लगी हालांकि थाना अध्यक्ष बकेवर सुमित देव पांडे ने कहा कि शिकायत पत्र मिला है पुलिस घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 19 November 2025, 2:50 AM IST