Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Crime: महिला ने दो मासूम बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, हुई मौत

फतेहपुर जिले के असोथर विकासखंड के जरौली गांव से एक बेहद दुखद और हृदय विदारक घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Fatehpur Crime: महिला ने दो मासूम बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, हुई मौत

फतेहपुर: जिले के असोथर विकासखंड के जरौली गांव स्थित राजाराम का डेरा से एक बेहद दुखद और हृदय विदारक घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से ग्रसित एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। घटना में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा बाहर निकाल लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर तीखा विवाद हो गया था। मानसिक रूप से पहले से परेशान चल रही महिला पति की डांट से क्षुब्ध होकर घर से बाहर निकली और अपने दोनों नन्हें बच्चों को लेकर सीधे गांव के बाहर स्थित कुएं में कूद गई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया और किसी तरह महिला को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन जब तक बच्चों को बाहर निकाला जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए असोथर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए मामले की जांच में पुलिस हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है।

इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के लोग इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध और शोक में डूबे हुए हैं। मासूम बच्चों की मौत से उनके परिजनों का हाल बेहाल है, वे गहरे शोक में डूबे हुए हैं और लगातार रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। इस दुखद हादसे ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। बच्चों के माता-पिता की हालत बेहद दयनीय है, और उनके लिए मानसिक रूप से इस त्रासदी को सहन करना काफी मुश्किल हो रहा है।

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक तनाव का लग रहा है, जिसके चलते यह घटना घटी। पुलिस ने बताया कि मौके से मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पारिवारिक कलह के चलते यह गंभीर घटना घटी है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि घटना के असली कारणों का विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की है।

Exit mobile version