Fatehpur: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के टरवापर मजरे खरगूपुर बरगला गांव में रिश्तेदारी के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की मेढ़ टूटने को लेकर हुए झगड़े में दबंग रिश्तेदारों ने 90 वर्षीय बुजुर्ग का हाथ और 45 वर्षीय महिला के दोनों पैर तोड़ दिए। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
विवाद की शुरुआत
पीड़ित बुजुर्ग और महिला ने बताया कि आरोपियों ने पहले उनके खेत की मेढ़ तोड़ दी थी। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मेढ़ को फिर से बनाने के निर्देश दिए। हालांकि, आरोपियों ने पुलिस के निर्देश की अनदेखी की और बाद में खेत की मेढ़ फिर से तोड़ दी। इसके साथ ही आरोपियों ने ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी।
हमला और गंभीर चोटें
जब पीड़ितों ने आरोपियों को रोकने और मेढ़ को बनाने की बात कही, तो दबंग रिश्तेदार लाठी-डंडों से हमला कर बैठे। हमले में 90 वर्षीय बुजुर्ग का हाथ टूट गया जबकि 45 वर्षीय महिला के दोनों पैर टूट गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस कार्रवाई और शिकायत
पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने जब पुलिस से मदद मांगी, तो उल्टे उनके और उनके नाबालिग बेटे पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। बुजुर्ग ने बताया कि उनका बेटा घटना के समय घर पर था और वह मौके पर मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी सुल्तानपुर घोष ने बताया कि मामला संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम; चालक फरार
जमीन विवाद और मांग
पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि हमलावर उनके भाई के बेटे हैं, जो लंबे समय से उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद दोबारा न हो।

