Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Crime: फतेहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद

खागा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भीम उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 35 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलो चांदी के जेवरात और 2,71,025 रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी की कुल कीमत 10,21,025 रुपये आंकी गई है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Fatehpur Crime: फतेहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद

Fatehpur: फतेहपुर के खागा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भीम उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 35 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलो चांदी के जेवरात और 2,71,025 रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी की कुल कीमत 10,21,025 रुपये आंकी गई है।

चोरी का मामला

यह चोरी 26 अगस्त 2025 की रात उधन्नापुर गांव में हुई थी। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। 28 अगस्त की सुबह करीब 4:15 बजे नया बस स्टॉप खागा के पास गश्त के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी भीम उर्फ अजय, सुरेश का पुत्र है और उधन्नापुर गांव का निवासी है। वह थाना कोतवाली का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था।

पुलिस टीम की सफलता

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक बिन्धेश कुमार गिरि, कांस्टेबल बंटी कुमार, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार और कांस्टेबल कमलेश राजभर शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 341/2025 धारा 305 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

जेल भेजा गया आरोपी

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर को विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चाओं का दौर है और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Exit mobile version