Fatehpur Crime: ग्राम सभा भूमि प्रकरण में कार्रवाई की मांग, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

फतेहपुर जिले के ग्राम दीवानीपुर की ग्राम सभा की कीमती भूमि पर वर्षों पूर्व हुए कथित अवैध आवंटन के विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना अपना दल (एस) महिला मंच की जिलाध्यक्ष कांती कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 January 2026, 4:42 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के ग्राम दीवानीपुर की ग्राम सभा की कीमती भूमि पर वर्षों पूर्व हुए कथित अवैध आवंटन के विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना अपना दल (एस) महिला मंच की जिलाध्यक्ष कांती कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए।

1995 के आसपास हुआ कथित अवैध आवंटन

धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांती कुशवाहा ने आरोप लगाया कि ग्राम दीवानीपुर की ग्राम सभा की सुरक्षित और विभिन्न श्रेणी की भूमि का वर्ष 1995 के आसपास नियमों को ताक पर रखकर आवंटन किया गया। उस समय की भूमि प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के सड़क किनारे स्थित कीमती ग्राम सभा भूमि अपने पुत्र और अन्य परिजनों के नाम आवंटित कर दी।

Rajasthan Govt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में 1 लाख सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी

अपात्र लोगों को दिया गया लाभ

महिला मंच की जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों को यह भूमि आवंटित की गई, वे किसी भी तरह से पात्र नहीं थे। उनके पास पहले से पक्के मकान और निजी भूमि मौजूद थी। इसके बावजूद लालच और साजिश के तहत ग्राम सभा की बहुमूल्य भूमि का आवंटन कर दिया गया, जो स्पष्ट रूप से नियमों और कानून का उल्लंघन है।

निष्पक्ष जांच और आवंटन निरस्तीकरण की मांग

धरना प्रदर्शन के दौरान महिला मंच ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। कांती कुशवाहा ने कहा कि सभी अवैध आवंटनों को तत्काल निरस्त किया जाए और संबंधित गाटा नंबरों की भूमि को पुनः ग्राम सभा के खाते में दर्ज कराया जाए, ताकि सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण हो सके।

भाजपा अध्यक्ष को लेकर बड़ा अपडेट, 19 जनवरी को होगा नामांकन, जानिये पूरी डिटेल

कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन तेज

महिला मंच की ओर से यह भी चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और अधिक व्यापक और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से ग्राम सभा की भूमि को भूमाफियाओं और प्रभावशाली लोगों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की।

Rajasthan Govt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में 1 लाख सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी

ग्रामीणों में आक्रोश

धरने में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा की भूमि गांव के विकास और जरूरतमंदों के लिए होती है, लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए इसे निजी संपत्ति बना लिया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में शीघ्र कार्रवाई करेगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 13 January 2026, 4:42 PM IST