फतेहपुर जिले के ग्राम दीवानीपुर की ग्राम सभा की कीमती भूमि पर वर्षों पूर्व हुए कथित अवैध आवंटन के विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना अपना दल (एस) महिला मंच की जिलाध्यक्ष कांती कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए।

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
Fatehpur: फतेहपुर जिले के ग्राम दीवानीपुर की ग्राम सभा की कीमती भूमि पर वर्षों पूर्व हुए कथित अवैध आवंटन के विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना अपना दल (एस) महिला मंच की जिलाध्यक्ष कांती कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए।
धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांती कुशवाहा ने आरोप लगाया कि ग्राम दीवानीपुर की ग्राम सभा की सुरक्षित और विभिन्न श्रेणी की भूमि का वर्ष 1995 के आसपास नियमों को ताक पर रखकर आवंटन किया गया। उस समय की भूमि प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के सड़क किनारे स्थित कीमती ग्राम सभा भूमि अपने पुत्र और अन्य परिजनों के नाम आवंटित कर दी।
Rajasthan Govt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में 1 लाख सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी
महिला मंच की जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों को यह भूमि आवंटित की गई, वे किसी भी तरह से पात्र नहीं थे। उनके पास पहले से पक्के मकान और निजी भूमि मौजूद थी। इसके बावजूद लालच और साजिश के तहत ग्राम सभा की बहुमूल्य भूमि का आवंटन कर दिया गया, जो स्पष्ट रूप से नियमों और कानून का उल्लंघन है।
Fatehpur: फतेहपुर जिले के ग्राम दीवानीपुर की ग्राम सभा की कीमती भूमि पर वर्षों पूर्व हुए कथित अवैध आवंटन के विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया।#FatehpurNews #CrimeNews pic.twitter.com/vhw70VERpH
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 13, 2026
धरना प्रदर्शन के दौरान महिला मंच ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। कांती कुशवाहा ने कहा कि सभी अवैध आवंटनों को तत्काल निरस्त किया जाए और संबंधित गाटा नंबरों की भूमि को पुनः ग्राम सभा के खाते में दर्ज कराया जाए, ताकि सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण हो सके।
भाजपा अध्यक्ष को लेकर बड़ा अपडेट, 19 जनवरी को होगा नामांकन, जानिये पूरी डिटेल
महिला मंच की ओर से यह भी चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और अधिक व्यापक और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से ग्राम सभा की भूमि को भूमाफियाओं और प्रभावशाली लोगों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की।
Rajasthan Govt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में 1 लाख सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी
धरने में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा की भूमि गांव के विकास और जरूरतमंदों के लिए होती है, लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए इसे निजी संपत्ति बना लिया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में शीघ्र कार्रवाई करेगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।