Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Corruption: रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीओ और मुंशी, एंटी करप्शन प्रयागराज टीम की बड़ी कार्रवाई

फतेहपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन प्रयागराज टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार दोपहर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी (एसडीओ) प्रेम चंद्र और उनके निजी मुंशी अतुल सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Fatehpur Corruption: रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीओ और मुंशी, एंटी करप्शन प्रयागराज टीम की बड़ी कार्रवाई

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन प्रयागराज टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार दोपहर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी (एसडीओ) प्रेम चंद्र और उनके निजी मुंशी अतुल सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

उपभोक्ता से की गई थी रिश्वत की मांग

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के निवासी विकास सिंह भदौरिया ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। विकास का आरोप था कि उसके पिता के आवासीय विद्युत बिल में संशोधन कराने के एवज में बिजली विभाग के एसडीओ और उनका मुंशी उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। इस शिकायत के आधार पर प्रयागराज से आई एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने पूरी योजना तैयार की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

UP News: फतेहपुर में खंड विकास अधिकारी को ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन, दीपावली से पहले आंदोलन की चेतावनी

रंगे हाथों पकड़े गए अधिकारी और मुंशी

गुरुवार दोपहर जैसे ही उपभोक्ता ने तयशुदा रकम एसडीओ प्रेम चंद्र और उनके मुंशी अतुल सिंह को सौंपी, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही रिश्वत लेते पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान एसडीओ और मुंशी के पास से रिश्वत की रकम बरामद की गई, जिससे आरोप पूरी तरह साबित हो गया।

आरोपियों की पहचान और विभाग में हड़कंप

गिरफ्तार उपखंड अधिकारी प्रेम चंद्र उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के ब्राह्मणपुर गांव के निवासी हैं, जबकि उनका निजी मुंशी अतुल सिंह आजमगढ़ जिले से ताल्लुक रखते हैं। इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं विभागीय अधिकारियों में भय और चिंता का माहौल है।

क्यों नहीं रुक रहा तेज रफ्तार का आतंक? फतेहपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 5 लोग गंभीर घायल

मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

एंटी करप्शन टीम की प्रभारी निरीक्षक अंजली यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ फतेहपुर के थरियांव थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम में निरीक्षक रविंद्र सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। मामले की गहन जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version