Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Accident: बिठौरा बाईपास पर दो डंपरों की टक्कर में ड्राइवर की मौत, एक की नींद बनी जानलेवा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में फिर एक बार सड़क हादसे का खौफनाक मंजर देखने को मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Fatehpur Accident: बिठौरा बाईपास पर दो डंपरों की टक्कर में ड्राइवर की मौत, एक की नींद बनी जानलेवा

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में फिर एक बार सड़क हादसे का खौफनाक मंजर देखने को मिला है। जहां इसी कड़ी में फतेहपुर जिले के बिठौरा बाईपास पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डंपर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर चालक को नींद की झपकी आ गई और वह खड़े हुए दूसरे डंपर में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिठौरा बाईपास पर दो डंपरों की टक्कर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक की पहचान सोनू शर्मा पुत्र गुरु प्रसाद निवासी बढ़ई का पुरवा, थाना गुरबक्शगंज, जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। वह डंपर चला रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह के समय वह डंपर लेकर बिठौरा बाईपास से गुजर रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े अज्ञात डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे के वक्त चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे यह भीषण टक्कर हुई।

लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों डंपरों को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात खड़े डंपर की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हर संभव मदद का आश्वासन

थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और कोई भी अप्रत्याशित घटना नहीं घटी है। घटना के बाद पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

आगे की प्रक्रिया कानून और नियमानुसार की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है।

Exit mobile version